जमशेदपुर।
झारखंड के पूर्वी सिहभूम जिला के बहरागोड़ा थाना के अंतर्गत जामशोला बाघुन गांव निवासी सुब्रत मुरारी जो की चलने फिरने में असमर्थ हैं। उनके परिवार ने समाजसेवी तापस घोष से संपर्क साधा और अपने बच्चे की परिस्थिति बताई। तापश घोष ने पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी को वस्तुस्थिति से अवगत कराया जिसके बाद उन्होंने बिना देर किए नाम्या स्माइल फाउंडेशन की तरफ से ट्राई साइकिल का इंतजाम कर परिवार को मुहैया कराया।
ट्राई साइकिल मिलने से अब वे भी अन्य सामान्य लोगों की तरह आस-पास भ्रमण कर पाएंगे। इस दौरान सुब्रत मुरारी व उनके परिवार के चेहरे पर खुशी साफ दिख रही थी। परिवारजनों ने पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी एवं नाम्या स्माइल फाउंडेशन के प्रति आभार जताते हुए कहा कि ऐसे कठिन समय में संस्था ने उनकी परेशानी समझकर मदद की जो कभी भूली नहीं जा सकती।
इस मौके पर तपन कुमार ओझा, एकादशी जेना, समित्रो जेना, सुमंतो दास, मुन्ना पाल, विश्वनाथ नायक, देवदत्त उपाध्याय, निर्मल दुबे, देवासिश नायक, सिवसंकर घोष, नव कुमार नायक, नाम्या स्माइल फाउंडेशन से पूर्णेंदु पात्र सहित अन्य युवा कार्यकर्ता मौजूद थे।

