Jamshedpur Today News : भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष ज्योति अधिकारी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा जनता युवा मोर्चा के जिला महामंत्री स्वर्गीय सूरज कुमार के हरहरगुट्टू आवास

168

Jamshedpur

भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष ज्योति अधिकारी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा जनता युवा मोर्चा के जिला महामंत्री स्वर्गीय सूरज कुमार के हरहरगुट्टू आवास पर पहुंची। आवास पर पहुंच कर स्वर्गीय सूरज कुमार की पत्नी सपना देवी एवं उनके 3 वर्षीय बच्ची सहित उनके परिजनों से मिली। उन्होंने स्वर्गीय सूरज कुमार की पत्नी सपना देवी, 3 वर्षीय बच्ची और उनके परिजनों से मिलकर इस विषम परिस्थिति में अपना हर संभव भरपुर सहयोग देने का आश्वासन दी है। जिला अध्यक्ष ज्योति अधिकारी ने कहीं की स्वर्गीय सूरज कुमार पार्टी के समर्पित पदाधिकारी थे। उन्होंने पार्टी की लगातार सेवा की है, जिसे कदापी भुलाया नहीं जा सकता है । आज उनके नहीं रहने से पार्टी को जो क्षति हुई है उसे कदापि भरपाई नहीं की जा सकती है। उन्होंने स्वर्गीय सूरज कुमार के हत्या के साजिशकर्ता को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग जिला प्रशासन से की है ताकि मामले का पर्दाफाश हो सके। उन्होंने कहीं की बहुत जल्द हम लोग भी अपने स्तर से इसकी गहनता पूर्वक जांच कर साजिशकर्ता तक पहुंच पाएंगे और मुख्य साजिशकर्ता को जिला प्रशासन से गिरफ्तार कर जेल भेज कर कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने की मांग भी करेंगे ताकि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो सके।
इस दौरान मुख्य रूप से सीमा जायसवाल,भारती कुमारी,मीरा सिंह, शुक्ला हलधर, अरविंदर कौर,ममता लाल,मैना देवी, कुमकुम दत्ता,लीला सहित सैकड़ों महिलाएं उपस्थित थी।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More