Jamshedpur Today News : विधायक सरयू राय का भाजपा नेताओं पर मानहानि का मुकदमा दर्ज कराना पुर्णतः गलत : गुंजन यादव

154

जमशेदपुर। जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने द्वारा अधिवक्ता सौरव सिन्हा के द्वारा जमशेदपुर व्यवहार न्यायालय

में भाजपा नेता भूपेन्दर सिंह और भाजपा जिला महामंत्री राकेश सिंह के विरूद्ध मानहानि का मुकदमा दायर करने पर

दोनों नेताओं ने इसे विधायक सरयू राय की बौखलाहट और हताशा में उठाया गया कदम बताया है।

सोमवार को समाचार के माध्यम से मुकदमा की जानकारी मिलने पर भुपेन्द्र सिंह और राकेश सिंह ने संयुक्त बयान जारी

करते हुए कहा कि विधायक सरयू राय हाथी के दांत वाली कहावत को चरितार्थ करते हुए लोगों को भ्रमित करने का कार्य कर रहे हैं। कहा कि सरयू राय द्वारा कोर्ट में मामला दर्ज करने के बाद वे न्यायालय की ओर से जानकारी मिलने पर कोर्ट में जवाब दिया जाएगा। दोनों नेताओं ने कहा कि अब इस मामले में कोर्ट के समक्ष ही दूध का दूध और पानी का पानी करेंगे। सरयू राय की मंशा है कि नोटिस और मुकदमा कर उनके आलोचना में उठने वाली आवाज को दबा दें। लेकिन विधायक सरयू राय ऐसा कर चोरी और उसपर सीनाजोरी की भावना को प्रदर्शित कर रहे हैं। भुपेन्द्र सिंह और राकेश सिंह ने कहा कि गत विधानसभा चुनाव से लेकर अब तक सरयू राय द्वारा भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के ऊपर सैकड़ो बार आरोप लगाए गए लेकिन आज तक उन सभी मामलों में उनका झूठ बेनकाब हुआ है। उन्होंने कहा कि विधायक सरयू राय को क्षेत्र की जनता ने नकार दिया है। यहां तक कि क्षेत्र के सांस्कृतिक आयोजनों में विधायक सरयू राय की उपस्थिति शून्य रहती है। ऐसे में सुर्खियों में बने रहने के लिए वे कभी नोटिस तो कभी मुकदमे आदि को साधन बना रहे हैं। कहा कि जिस आलीशान भवन के मामले को लेकर उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज किया गया है। अब वे इस मामले को लेकर भ्रष्टाचार निवारण विभाग और आयकर विभाग के सक्षम पदाधिकारी का रुख करेंगे जिससे जनता की गाढ़ी कमाई को लूटकर अपना घर भरनेवाले स्वघोषित कट्टर ईमानदार नेताओं का चाल-चरित्र और चेहरा जनता के सामने आ सके।

विधायक सरयू राय द्वारा भाजपा नेताओं पर मानहानि का मुकदमा दर्ज कराना पुर्णतः गलत : गुंजन यादव

जमशेदपुर। भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ने जमशेदपुर पुर्वी के विधायक सरयू राय के द्वारा भाजपा नेता भूपेंद्र सिंह एवं राकेश सिंह के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज करने के निर्णय को गलत करार दिया है। सोमवार को जारी अपने मीडिया बयान में गुंजन यादव ने कहा कि सामाजिक जीवन में आरोप प्रत्यारोप राजनीतिक प्रक्रिया का हिस्सा है। यदि किसी पर आरोप लगा है तो उसके खंडन के कई तरीके हैं। परंतु सीधे मानहानि का दावा कर मुकदमा दर्ज करना विधायक सरयू राय की बौखलाहट को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि यदि सरयू राय पाक साफ है तो उन्हें डरने की क्या जरूरत है। सरयू राय के द्वारा प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास जी पर लगातार अनर्गल आरोप लगाया जा रहा है, परंतु उन्होंने इन सबपर कभी कोई कानूनी प्रतिवाद नहीं किया क्योंकि रघुवर जी जानते है कि उनका दामन पाक साफ है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More