Jamshedpur News:भाजमो युवा मोर्चा के नवनियुक्त पदाधिकारियों का बारीडीह विधानसभा कार्यालय में अभिनंदन किया गया
: भाजमो युवा मोर्चा के नवनियुक्त पदाधिकारियों का बारीडीह विधानसभा कार्यालय में अभिनंदन किया गया. भाजमो जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने कहा
युवा संगठनरुपी गाड़ी के पहिया हैं.
जमशेदपुर।
भारतीय जनतंत्र युवा मोर्चा के नवनियुक्त पदाधिकारियों का बरिड़ीह मंडल के द्वारा अभिनंदन समारोह का आयोजन बरिड़ीह विधानसभा कार्यालय में किया गया. इस अवसर पर पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री सुबोध श्रीवास्तव, श्री अमित शर्मा,श्री मनोज सिंह उज्जैन,श्री प्रकाश कोया,श्री अजय सिन्हा उपस्थित हूए. जिला पदाधिकारियों ने माल्यार्पण एवं अंगवस्त्र भेंटकर नव मनोनित पदाधिकारियों को सम्मानित किया.
समारोह को सम्बोधित करते हूए श्री सुबोध श्रीवास्तव ने कहा की युवा संगठनरूपी गाड़ी के पहिये हैं,और संरक्षक श्री सरयू राय के नेतृत्व में भ्रष्टाचार-मुक्त समाज के निर्माण के लिए भारतीय जनतंत्र मोर्चा की गाड़ी निकल पड़ी है. सम्पर्क-समस्या-समाधन के नारे के साथ हम इस वर्ष जनता को समस्याओं का निदान करेंगे.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजनो जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव,अमित शर्मा,अजय सिन्हा,मनोज सिंह उज्जैन,वन्दना नामता,प्रकाश कोया,विजय नारायण सिंह,बल्कार सिंह,अशोक कुमार,काशी प्रधान,रोचित जैसवाल,पूतुल सिंह,गुरदीप सिंह सेम्बी,राकेश कुमार,रंजिता राय,गोल्डेन पाण्डेय,सौरभ सिंह,अजय रजक,संभु झा,काकोली मुखर्जी,प्रेमकरंन पांडेय,अनुप तिवारी एवं अन्य लोग उपस्थित हूए.
Comments are closed.