जमशेदपुर।
बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के पीएम मॉल के पास एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। वही पास ही स्वीफ्ट डिजाएर कार भी बरामद किया गया है। उस शव के पॉकेट से ही गाड़ी के चाबी मिली है। वही शव की पहचान कदमा के भाटिया बस्ती के रहने वाले रोशन वर्मा के रुप में की गई है। वही पुलिस ने घटना स्थल पहुंचकर शव को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल भेज दिया है।वही मृतक के परिजनों को सुचना दे दी गई है। वही घटना की सुचना के बाद परिवार के सदस्य घटनास्थल पहुंचे और शव की पहचान की ।
इसे भी पढ़ें : –Jamshedpur Today News :मछली पालन ने बदली क्षितिज कैवर्त की किस्मत, सालाना 3-4 लाख रू की हो रही आय
रात को लाला नामक के व्यक्ति के साथ निकला
वही शव के पास पहुंचे मृतक के पिता वीरेन्द्र वर्मा ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली कि उनके बेटे का एक्सीडेंट हो गया ।अस्पताल आने पर पता चला कि उसकी मौत हो चुकी थी। उन्होंने बताया कि बुधवार की शाम को पांच बजे के करीब उनका बेटा घर से निकला कहा कि साकची से आ रहे है। रात के आठ बजे उसने फोन किया कि वह अपने दोस्त लाला के साथ है और जल्द लौट आएगा। इस दौरान लाला से बात भी कराई गई। लाला ने बातचीत नें कहा मै भी आपका घर का ही आदमी हूं घबराने की जरुरत नहीं है। उसके बाद रात के वह एक बार में जाकर अपने बहन से तीन हजार मांगवाया भी। उसके बाद फोन बंद हो गया। मृतक का आरोप है कि उसके बेटे की हत्या की गई है। इसलिए इसकी जांच होनी चाहिए।
इसे भी पढ़ें:-Entertainment :अजय देवगन ने आज मुंबई से भोला यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया
पुलिस हर विषय़ पर जांच करेगी-डीएसपी(पीसीआऱ)
वही जमशेदपुर के पीसीआर डीएसपी अनिमेष गुप्ता ने बताया कि पीएम मॉल के पास सड़क पर एक युवक की शव बरामद किया गया है। पास में ही एक कार थी । पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या की गई है। लेकिन यह अनुसंधान का विषय है। पोस्टमार्टम के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
Comments are closed.