जमशेदपुर।
एसएसपी(SSP) प्रभात कुमार (PRABHAT KUMAR) ने एक बार फिर कई थानोंं के प्रभारी को बदला हैं। बुधवार को जारी अधिसूचना में उन्होंने शहर के दो थाना व ओपी में नए प्रभारियों की पोस्टिंग की है। सभी को नए पदस्थापना क्षेत्र में शीघ्र योगदान देने को कहा गया है। बिरसानगर, उलीडीह व पटमदा के थाना प्रभारी को हटा दिया गया है।गालूडीह थाना प्रभारी से पिछले दिनों टेल्को थाना भेजे गए विनोद टुडू को फिर थानेदारी मिल गई है. उन्हें उलीडीह ओपी प्रभारी बनाया गया है।
पदनाम व नाम कहां थे कहां गए
अवर निरीक्षक तरुण कुमार, थाना प्रभारी बिरसानगर, बिष्टुपुर थाना
अवर निरीक्षक मेघनाथ मंडल, ओपी प्रभारी उलीडीह, सिदगोड़ा थाना
अवर निरीक्षक अशोक राम, थाना प्रभारी पटमदा, पुलिस केंद्र
अवर निरीक्षक प्रभात कुमार-1, बिष्टुपुर थाना, बिरसानगर थाना प्रभारी
अवर निरीक्षक विनोद टुडू, टेल्को थाना, ओपी प्रभारी उलीडीह
रंजीत कुमार सिंह, सीतारामडेरा थाना, थाना प्रभारी पटमदा

