जमशेदपुर। सुंदरनगर सार्वजनिन दुर्गा एवं काली पूजा कमिटी द्धारा दुर्गा पूजा के अवसर पर आज भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर अनुरणन संगीत शिक्षा केन्द्र की अध्यापिका तिदुषी नुपुर गोस्वामी एवं गायिका लीला राय चौधुरी ने चंडीपाठ समेत भक्ति गीत प्रस्तुत किया। रविंद्र संगीत गायक राजेन्द्र साह राज, बंशी वादक अशोक कुमार सिंह और स्वरूप मैत्रा ने अपनी कला का प्रदर्शन कर उपस्थित श्रद्धालुओं की खुब ताली बटोरी। कार्यक्रम पूजा कमिटी के अध्यक्ष सुब्रतो बासु के नेतृत्व और श्रेया राय चौधुरी के सफल संचालन में सपन्न हुआ। इस अवसर पर कलाकारों ने देर तक देवी मां का भजन कीर्तन किया। इस दौरान आस पास के काफी संख्या में भक्तगण उपस्थित थे। इससे पहले कलाकारों ने दुर्गा मां की पूजा की गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में अर्पिता विश्वास, सौरभ विश्वास, सुमित, रूद्रनील, अनुराग, नंदिनी, कोमल, अपूर्वा, ओइशिका, अदिूजा, अंकित, श्रेयसी, सोनाली, हिमांशु, अर्चना गोस्वामी का योगदान रहा।
Comments are closed.