Jamshedpur Today News: बारीडीह बाजार मे होने वाले घेराबंदी को लेकर भाजमो गंभीर, पहुंची घेराबंदी स्थल

375

बारिडीह बाजार में टाटा स्टील द्वारा घेराबंदी कर क्वार्टर से सटे रास्तों को मणिपाल हास्टल के लिए अधिग्रहित करने से उत्पन्न होने वाली अपनी समस्याओं से स्थानीय दुकानदारों ने विधायक सरयू राय को अवगत कराने के पश्चात भाजमो प्रतिनिधिमंडल ने बारीडीह बाजार जाकर स्थल का निरीक्षण किया. विधायक सरयू राय को सभी जानकारी देकर जल्द समस्या का हल निकालने का भरोसा दिया.

जमशेदपुर।

झारखंड के जमशेदपुर के बारिडीह बाजार मार्केट से सटे टाटा कंपनी के क्वार्टर को मणिपाल हास्टल निर्माण के लिए टाटा कंपनी द्वारा अधिग्रहित करने से उपत्पन्न हो रही समस्याओं से स्थानीय दुकानदारों ने विधायक सरयू राय को मिलकर अवगत कराया था. सोमवार को भाजमो का एक प्रतिनिधिमंडल मंडल अध्यक्ष विजय नारायण सिंह के नेतृत्व में के नेतृत्व में बाजार पहुंचकर स्थल का निरक्षण किया और समस्याओं की वस्तुस्थिति से अवगत हुए. इस दौरान विधायक प्रतिनिधि (व्यवसायी मामलों) आकाश शाह एवं भाजमो जिला मंत्री विकास गुप्ता व जिला कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद उपस्थित थे. दुकानदारों ने बताया की वर्षों से बाजार के भीतर जाने के लिए जो मुख्य सड़कें है वे टाटा स्टील के द्वारा मणिपाल हास्टल निर्माण के लिए किए जा रहे घेराबंदी से पुर्णतः बंद हो जा रही है और बाजार में इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा. मालवाहक वाहनों, दो पहिया व चार पहिया वाहन एवं आकस्मिक स्तिथि में अन्य वाहनों को भी बाजार में प्रवेश करने के लिए बारिडीह गोलचक्कर घुम कर अतिरिक्त रस्ता तय करना होगा. इससे बाजार के दुकानदारों के व्यापार में व्यापक असर पड़ेगा और बाजार की चहल पहल खत्म हो जाएगी. दुकानदारों ने बताया की इस अधिग्रहण में पाँच ब्लाक में पीछे से आँठ क्वार्टरों को मुक्त रखा गया है यदि इसके बजाय शुरू के दो ब्लॉक के सभी 28 क्वार्टरों को मुक्त रखकर अन्य तीन ब्लॉक के सभी क्वार्टरों को अधिग्रहित कर लिए जाए तो ना मणिपाल हास्टल बनने के कार्य में बाधा उत्पन्न होगी और ना ही बाजार में प्रवेश को दोनों मुख्य सड़कें अवरूद्ध होंगी. भाजमो नेताओं ने दुकानदारों को आश्वस्त किया की सभी जानकारी विधायक सरयू राय को प्रदान कर दी जाएगी और दुकानदारों की समस्याओं का हल निकालने का सार्थक प्रयास किया जाएगा. इस दौरान मुख्य रूप भाजमो पेयजल सहप्रभारी शंकर कर्मकार, दीपक कुमार, गौतम धर सहित अन्य उपस्थित थे.

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More