Jamshedpur Today News: बहारागोङा और घाटशिला में एक नए अस्पताल को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात की सांसद विद्युत वरण महतो ने
Jamshedpur ।
झारखंड के जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने आज केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडवीया से मुलाकात की एवं उन्होंने बहरागोड़ा अथवा घाटशिला क्षेत्र में केंद्र सरकार की सहायता से एक उच्चस्तरीय चिकित्सा व्यवस्था से युक्त अस्पताल के निर्माण की मांग की । उन्होंने एक ज्ञापन के माध्यम से मांग किया कि जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत बहरागोड़ा क्षेत्र घनी आबादी वाला क्षेत्र होने के साथ आदिवासी एवं पिछड़ा क्षेत्र भी है। यहां बड़ी संख्या में मजदूर एवं किसान वर्ग के लोग निवास करते हैं। झारखंड, पश्चिम बंगाल एवं उड़ीसा राज्य के सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण यह स्थान त्रिवेणी संगम के नाम से भी जाना जाता है । इसके बावजूद इस क्षेत्र में उच्च स्तरीय चिकित्सा हेतु कोई अस्पताल उपलब्ध नहीं है। जिस कारण मरीजों को उच्च स्तरीय चिकित्सा की आवश्यकता होने से बहुत दूर यात्रा करनी पड़ती है। यात्रा के दौरान कई लोगों की असमय मृत्यु हो जाती है। कोविड-19 महामारी के दौरान भी चिकित्सा के लिए लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा । इस क्षेत्र में एक उच्च स्तरीय चिकित्सा हेतु अस्पताल के निर्माण से झारखंड पश्चिम बंगाल एवं उड़ीसा तीनों ही राज्य के लोग लाभान्वित हो पाएंगे ।
वार्ता के क्रम में सांसद ने मंत्री को सूचित किया कि मध्यवर्ती एवं गरीब परिवार के लोगों को उच्च स्तर की चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध नहीं हो पाती है अतः यह जनहित में अत्यंत आवश्यक है। इस पर केंद्रीय मंत्री ने अपनी नीतिगत सहमति जताई एवं कहा कि जिले में केंद्र सरकार की सहायता से युक्त एक 100 बेड का अत्याधुनिक अस्पताल की स्थापना करने पर वे गंभीरता से विचार करेंगे। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस अस्पताल में आईसीयू एवं सी सी यु की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी तथा विशेषज्ञों की भी सुविधा बहाल की जाएगी । साथ ही केंद्र के निगरानी में इसकी बेहतर देखरेख की जाएगी।
सांसद श्री महतो ने इसके अतिरिक्त पूर्वी सिंहभूम जिला के अंतर्गत 2 नए मेडिकल कॉलेज की स्थापना की भी मांग की। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र पिछड़ा एवं जनजाति बहुल क्षेत्र है यहां ज्यादातर किसान और मजदूर वर्ग के लोग निवास करते हैं इतने बड़े क्षेत्र में सिर्फ एक मेडिकल कॉलेज होने से यहां के छात्रों को मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए दूसरे राज्यों में जाना पड़ता है ।जबकि जमशेदपुर उद्योग नगरी के नाम से जाना जाता है ।मेडिकल कॉलेज की कमी के कारण चिकित्सा के क्षेत्र में यह शहर अभी भी काफी पिछड़ा हुआ है और समुचित चिकित्सा सुविधा नहीं होने के कारण मरीजों को बाहर जाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि यहां पर मेडिकल कॉलेज खोलने के संबंध में सारे संसाधन उपलब्ध हैं। सांसद श्री महतो ने कहा घाटशिला, बहरागोड़ा, पटमदा अथवा पोटका क्षेत्र में दो मेडिकल कॉलेज की स्थापना से यहां का बच्चों का भविष्य संवर सकेगा और चिकित्सा के क्षेत्र में जमशेदपुर को एक उचित स्थान मिलेगा।
सांसद के साथ मिलने गए लोगों में पलामू के सांसद बीडी राम एवं रांची के सांसद संजय सेठ भी शामिल थे।
Comments are closed.