जमशेदपुर। झारखण्ड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मलेन के प्रांतीय अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अशोक भालोटिया ने शनिवार को अपने समर्थको के साथ साकची क्षेत्र का दौरा कर व्यक्तिगत रूप से वोटरों से संपर्क कर समर्थन मांगा। इसका शुभारंभ साकची ठाकुरबाड़ी रोड़ स्थित महालक्ष्मी मंदिर में पूजा अर्चना कर शुरू की गयी। साकची क्षेत्र के मेडिकल लाइन, डालडा लाइन, चक्की लाइन, झंडा चौक समेत कई क्षेत्रों का दौरा कर मतदाताओ एवं समाज बंधुओ से मुलाकात की। अपनी बातो को रखा एवं 31 जुलाई रविवार को भालोटिया के पक्ष में मतदान हेतु आग्रह किया।
लगभग सभी मतदाताओ ने अपना पूरा सहयोग दने की बात कही। सभी जगह एक ही बात सामने आई कि भालोटिया परिवार से समाज पूर्ण रूपेण परिचित है। आप हर समय समाज के लिए उपलब्ध है हमारा पूरा साथ एवं समर्थन अशोक भालोटिया के साथ है। इस दौरे में अशोक भालोटिया के साथ निर्मल काबरा, उमेश शाह, अशोक मोदी, बजरंगलाल अग्रवाल, नरेश मोदी, महाबीर मोदी, सुरेश कावंटिया, अभिषेक अग्रवाल, अशोक चौधरी, बबलू अग्रवाल, बजरंग अग्रवाल, मुरारीलाल अग्रवाल, पंकज छावछरिया आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.