जमशेदपुर।
आधुनिक जीवन में सुलभता के लिये जहाँ मनुष्य की जरूरत और निर्भरता तरह तरह के बिजली और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बढ़ती जा रही है वही दूसरी और बेकार और अनुपयोगी उपकरणो की संख्या भी तेजी से बढ़ी है। इन बेकार और अनुपयोगी उपकरणो का कोई ठोस प्रबंधन ना होंने की वजह से यह कचरे के रूप में सालों साल पड़े रहते है। वही लापरवाही से बेचे गए या फेंक दिए गए उपकरण पर्यावरण के लिए खतरा बन जाते है।
इसी समस्या के समाधान के लिए आशियाना गार्डेन्स कॉलोनी के सचिव पंकज झा के द्वारा पहल और प्रयास कर ई- कचरा प्रबंधन के अग्रणी कंपनी हुलाडेक रीसायकल प्रा लि के डायरेक्टर श्री नंदन माल के साथ एक अनुबंध हस्ताक्षरीत किया। जमशेदपुर में हुलाडेक ई- कचरा का संग्रह और निष्पादन जुस्को के सहयोग से करेगी।
इसी के अंतर्गत हुलाडेक कंपनी प्रदत कॉलोनी में दो (02) ई- कचरा संग्रह बिन का संयुक्त उद्घाटन श्री अंजनी निधि( डायरेक्टर रोटरी क्लब) , नंदन माल( हुलाडेक) और एस जॉन शुभकर (जुस्को) द्वारा की गई। उद्घाटन के इस मौके पर कवीश्री झा, सतनाम कौर, मोहन शर्मा, राजेन्द्र पासवान, एस गौड, बी के डी अग्रवाल, बिनोद साहू आदी के अलावा बड़ी संख्या में कॉलोनी निवासी उपस्थित रहे।
Comments are closed.