Jamshedpur Today News:अर्पण ने भारतीय नव वर्ष में यात्रा में शामिल हज़ारों शहरवासियों का किया स्वागत

202
AD POST

*पूरे विश्व में घूम आइये लेकिन भारत की संस्कृति , यहाँ जैसा स्नेह और अपनापन कहीं नहीं मिलेगा – काले

*जमशेदपुर : हिन्दू नववर्ष के पावन अवसर पर स्ट्रेट माइल रोड़, बाराद्वारी में सामाजिक संस्था अर्पण ने सेवा शिविर आयोजित किया जिसमें संस्था के मुख्य संरक्षक अमरप्रीत सिंह काले के नेतृत्व में शहर के प्रमुख संगठनों द्वारा आयोजित भव्य शोभायात्रा का पुष्प वर्षा करके स्वागत किया गया । इस शोभायात्रा में शामिल पूर्वी विधानसभा के विधायक सरयू राय सहित अन्य गण्यमान्य व्यक्तियों का श्री काले ने शाल ओढाकर स्वागत किया।*

AD POST

*इस मौके पर अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि चैत्र शुक्ल प्रतिपदा यानी भारतीय नववर्ष आपके जीवन में खुशियां लेकर आए । श्री काले ने कहा कि हमारी संस्कृति बहुत ही व्यापक , शानदार एवं समग्र है जिसे हमें आगे बढ़ाने के लिये हमारे बच्चों को इससे जोड़ना होगा। हमें अपनी संस्कृति पर गर्व करते हुऐ हमारे उत्सवों को उत्साह के साथ धूमधाम से मनाना चाहिये , इसीलिए स्मरण रहे, हमारी संस्कृति तभी बचेगी जब हम इसे बचाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में घूम आइये लेकिन भारत की संस्कृति , यहाँ जैसा स्नेह और अपनापन कहीं नहीं मिलेगा। *

*इस मौके पर अर्पण के जूगुन पांडे, उपेंद्र कुमार, महेश मिश्रा, विभाष मजूमदार, प्रिंस सिंह, घनश्याम भिरभरिया, संतोष यादव, विक्रम ठाकुर, सुमन कुमार, सूरज बाग, सनोज चंद्र, कार्तिक जुमानी, मनू ढोके, सूरज चौबे, सागर चौबे, अनूज मिश्रा, लकी जयसवाल, रामा राव, विवेक मिश्रा, शुरु पात्रो, जय साहू, कंचन बाग, अजय भिरभरिया, यश दुर्गे एवं अन्य सदस्य मौजूद थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

09:29