Jamshedpur Today News :अर्पण देश की प्रगति व सर्वसमाज की समृद्धि व खुशहाली के लिए सामूहिक आराधना करेगा : काले
jamshedpur
अर्पण का जत्था बैधनाथ धाम रवानासालाना धार्मिक यात्रा के रूप में शहर की अग्रणी सामाजिक संस्था अर्पण से जुड़े 60 सदस्यों का दल विश्व बंधुत्व व समग्र जनकल्याण की कामना को लेकर शुक्रवार को जमशेदपुर से बैधनाथ धाम एवं बासुकीनाथ धाम देवघर की एक दिवसीय सामाजिक व धार्मिक सदभावना यात्रा पर रवाना हुआ।
संस्था के मुख्य संरक्षक अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना व ओमिक्रोन से उपज रहे हालातो से मानवता की रक्षा के लिए यह दल देश की प्रगति व सर्वसमाज की समृद्धि व खुशहाली के लिए बाबा बैद्यनाथ एवं बाबा बासुकीनाथ आदि प्रमुख तीर्थ स्थलों के दर्शन कर विधि-विधान से सामूहिक आराधना करेगा।
इस यात्रा में जुगुन पांडेय, पप्पू राव, महेश मिश्रा, बिभाष मजूमदार, प्रिंस सिंह, टोनी सिंह, रवि गिल, गणेश दुबे, बिट्टू मिश्रा, संतोष यादव, विकाश गुप्ता, शेखर मुखी, धीरज चौधरी , सुमन कुमार, मनोज हलदर, विकाश मजुमदार, शुभम लाला,विक्की तारवे, मोहन दास,अमीत पाठक, राजू कुमार, नीरज दुबे, कंचन बाग, सूरज चौबे, सूरज साह, सूरज यादव, शुरू पात्रों, राहुल पाल, सागर चौबे, रामा राव, सोनू सिंह,राज सिंह, राहुल पाल, सुभाष चक्रवर्ती, कन्हैया, अनुज मिश्रा एवं अन्य सदस्य शामिल हैं
Comments are closed.