JAMSHEDPUR TODAY NEWS :बर्मामाइंस में 10 नवंबर को होगा अमृत संचार
हर नौजवान सिख भाई और बहनें गुरु नानक साहिब के प्रकाश पर्व में अमृत छक के गुरु वाले बनें: जमशेदपुरी
जमशेदपुर
जमशेदपुर के प्रचारक हरविंदर सिंह जमशेदपुरी ने जमशेदपुर के तमाम सिख नौजवान भाई और बहनों को अपील की है की वो इस बार गुरु नानक साहिब के 553वें प्रकाश पर्व में खंडे की पहुल ले के गुरु वाले बनें. हरविंदर ने कहा कि जमशेदपुर की संस्था अकाली दल की और से 10 नवम्बर को गुरुद्वारा साहिब बर्मामाइंस में दुपहर 1 बजे अमृत संचार का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें हरविंदर ने जादा से जादा लोगों को अमृत छकने की अपील की है. उन्होंने कहा कि जितने लोग अमृत छकेंगे उनका लगाव सिखी के प्रती और बढ़ेगा. साथ ही साथ नौजवान पीढ़ी का लगाव गुरबाणी के तरफ जादा बड़ेगा और असल में सही मायनो में हमारा गुरपर्व मनाना सफल होगा.
Comments are closed.