Jamshedpur Today News :जिले में हर्षोल्लास से मनाया जा रहा अमृत महोत्सव
उपायुक्त कार्यालय/आवास, वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय/आवास समेत शहर के पार्क, स्ट्रीट में की गई आकर्षक विद्युत सज्जा, तिरंगे के रंग में रंगा स्टील सिटी
जमशेदपुर।
पूरा देश स्वाधीनता के 75 वर्ष पूरे होने का जश्न मना रहा है। ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ अंतर्गत पूर्वी सिंहभूम जिला में भी सभी आयु वर्ग के नागरिक काफी उत्साह एवं हर्षोल्लास से स्वाधीनता का जश्न मना रहे हैं । इस अवसर पर कलेक्ट्रेट, उपायुक्त आवास, एसएसपी कार्यालय एवं आवास तथा शहर के प्रमुख चौक चौराहों, पार्क आदि में आकर्षक विद्युत साज सज्जा की गई है जैसे पूरा स्टील सिटी जमशेदपुर मानो तिरंगे के रंग में रंग गया हो।
‘हर घर तिरंगा अभियान’ के तहत उपायुक्त आवास के कर्मचारियों, घाटशिला अनुमंडल कार्यालय में ट्रांसजेंडर समुदाय, जमशेदपुर शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में आंगनबाड़ी सेविका/ सहायिका, विभिन्न महिला स्वयंसहायता समूह की सदस्य तथा आम नागरिक भी काफी हर्षोल्लास से आजादी का जश्न मनाने तिरंगे के साथ सड़कों पर निकले। वंदे मातरम, जय हिंद और हर घर तिरंगा के नारे से पूरा पूर्वी सिंहभूम जिला गुंजायमान रहा। वहीं रेड क्रॉस सोसाइटी, पूर्वी सिंहभूम द्वारा ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ अंतर्गत नेत्र रोगियों के लिए विशेष जांच शिविर का आयोजन JCAPCPL के सहयोग से किया गया जिसमें नेत्र रोगियों को निःशुल्क ऑपरेशन की सुविधा प्रदान की गई।
इस अवसर पर जिला उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव ने कहा कि देश को स्वाधीन कराने में अग्रणी भूमिका निभाने वाले सभी वीर स्वतंत्रता सेनानियों को नमन जिनकी देश के प्रति अगाध प्रेम एवं आजादी के प्रति जुनून के कारण हम सभी गुलामी के जंजीरों से मुक्त हुए। उन्होंने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि आइए स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहूति देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों/वीरों को नमन कर उनके आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करें। देश की आजादी का 75 वर्ष पूरा होने की खुशी को सभी जिलेवासी हर्षोल्लास से मनाएं ।
Comments are closed.