Jamshedpur Today News:अलतमास विकास परिषद को मिला समुदायिक भवन जिला परिषद अध्यक्षा बुल्लू रानी सिंह सरदार ने किया उद्घाटन
अलतमास विकास परिषद को मिला समुदायिक भवन जिला परिषद अध्यक्षा बुल्लू रानी सिंह सरदार ने किया उद्घाटन
जमशेदपुर। अलतमास विकास परिषद द्वारा एक समुदायिक भवन जो जिला परिषद अध्यक्षा श्रीमती बुल्लू रानी सिंह सरदार के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ , उक्त अवसर पर श्रीमती बुल्लू रानी सिंह ने बताई की जनता के जनाकांक्षाओं को पूरा करने के लिये मैं सदैव समर्पित हुँ और इस क्षेत्र में आने से ही मेरा अपनापन झलकने लगता है,और आपलोगो के बीच रह सेवा करने का अवसर मिलता रहे यही माँ शारदे से प्राथना करती हूँ।
मौके पर आजसू जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह,प्रवक्ता अप्पू तिवारी,धर्मबीर सिंह अतिथि के रूप में मौजूद रहे ।
उक्त अवसर पर अलतमास विकास परिषद के अध्यक्ष श्री किरण कुमार सिंह,हरेंद्र सिंह,मुकेश कुमार सिंह,डॉक्टर पी एन झा,पूजा कुमारी,सन्तोष भगत,ऋचा कुमारी,आभा देवी,मंजू देवी समेत अन्य मौजूद रही ।
Comments are closed.