Jamshedpur Today News : साकची बाजार की समस्या को लेकर जुस्को के वरिष्ठ महाप्रबंधक कैंप्टन धंनजय मिश्रा से मुलाकात की विधायक सरयू राय के प्रतिनिधि आकाश शाह ने
विधायक सरयू राय के प्रतिनिधि आकाश शाह के नेतृत्व में साकची के व्यवसायियों का प्रतिनिधिमंडल मिला टाटा स्टील यूटिलिटीस एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर सर्विसेस लिमिटेड ( जुस्को ) के वरिष्ठ महाप्रबंधक कैप्टन धनंजय मिश्रा से. साकची बाजार की प्रमुख समस्याओं से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा. जीएम ने आश्वस्त किया यथाशीघ्र साकची बाजार के विकास का कार्य शुरू होगा. साकची शहीद चौक के सामने वाली वनवे सड़क की व्यवस्था में होगा परिवर्तन.
जमशेदपुर।
जमशेदपुर (पूर्वी) के विधायक सरयू राय के प्रतिनिधि (व्यवसायी मामलों) आकाश शाह के नेतृत्व में भाजमो के पदाधिकारियों एवं साकची बाजार के व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को टाटा स्टील यूटिलिटीस एंड सर्विसेस इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (जुसको) के वरिष्ठ महाप्रबंधक से उनके कार्यालय में मिला और एक ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द साकची बाजार की ज्वलंत समस्याओं के निराकरण की मांग की. आकाश शाह ने ज्ञापन के माध्यम से साकची बाजार अंतर्गत मुख्य समस्याओं से जीएम को अवगत कराया. जिसमें मुख्यत:
1) साकची बाजार के अंदर अधिकतर जगहों पर बिजली के लंबे तार पुराने व्यवस्था के जैसे ही लटक रहे हैं सुरक्षा और सुंदरता के दृष्टिकोण से बिजली के तारों की अंडरग्राउंड वायरिंग होनी चाहिए.
2) बाजार के अंदर अपन्ना लाइन में स्थित शौचालय खस्ताहाल स्थिति में है और शौचालय की मरम्मत तथा साफ सफाई अत्यंत आवश्यक है, साकची कालीमाटी रोड बाजार मास्टर आफिस के पीछे स्थित यूरिनल हाउस में जलापूर्ति कि व्यवस्था नहीं है उसे जल्द बहाल किया जाए, डाल्डा लाइन एव भोला महाराज के समीप शौचालय की नियमित रखरखाव एवं साफ सफाई की आवश्यकता है.
3) श्री लेडर्स के पीछे जाने वाली गली, सिटी स्टाइल के पीछे वाली गली वाले सड़क, भोला महाराज के पीछे सड़क, शिव मंदिर लाइन साकची के मुख्य और पीछे वाली सड़क, मनोहर चाट के पीछे वाली सड़क के हालत बहुत ही खस्ता है यह पेवर ब्लॉक सड़क निर्माण की अत्यंत आवश्यकता है.
4) बाज़ार में शिव मंदिर लाइन के समक्ष ओम मेडिकल के सामने स्थित बड़ा नाला खुला हुआ है जहाँ दुर्घटना की प्रबल संभावना है उत्त नाला के उपर जल्द ढक्कन लगाने एक बाजार की अन्य नालियां जो खुलीं हुई हैं और हादसे को आमंत्रण दे रही हैं सभी नालियों में जल्द से जल्द ढक्कन लगाया जाना चाहिए.
5) साकची सट्रेट माईल रोड किशन मेडिकल के पीछे नाली की स्तिथि काफी खराब हो गई है जिसकी मरम्मत की आवश्यकता है.
6) बाजार के अंदर अग्रवाल बुक स्टोर के पीछे, मनोहर चाट के पीछे, शिव मंदिर लाइन के पीछे गंदगी और कुड़े क अंबार लगा हुआ रहता है सभी की नियमित साफ सफाई और कचड़ा उठाव की आवश्यकता है.
7) बाजार के अंदर रुई लाइन स्थित विद्युत ट्रांसफार्मर रूम को दूसरी जगह शिफ्ट किया जाना चाहिए सुरक्षा के दृष्टिकोण इस मांग को देखने की जरूरत है.
8) बाजार अंतर्गत जितने भी स्ट्रीट लाइट है उन सभी की उद्दतन स्थिति की जांच होनी चाहिए और खराब स्ट्रीट लाइट की मरम्मत होनी चाहिए. शिव मंदिर लाइन, हैंडलूम लाइन और साकची श्री लेडर्स के पीछे स्ट्रीट लाइट खराब है वहाँ मरम्मत करने की आवश्यकता है.
9) साकची शहीद चौक के सामने वाली सड़क को वन वे करने के कारण सामने स्थित दुकानों में ग्राहकों को आवागमन में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है और उत्त सड़क पर केवल अड्डाबाजी और असमाजिक तत्वों का जमावड़ा लगता है उत्त सड़क को तुरंत टू वे कर पूर्व की व्यवस्था बहाल कि जाए.
10) बाजार में जिन जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था है उन जगहों पर व्यवस्थित तरीके से सिर्फ दो पहिया वाहन ही पार्किंग हो यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए.
11) बाजार के अंदर स्थित विभिन्न चौक चौराहे का सौंदर्यीकरण होना चाहिए और चौंक चौराहों पर सीसी टीवी कैमरे का अधिष्ठापन होना चाहिए.
12) बाजार के अंदर डालडा लाइन, झंडा चौक, बाटा चौक का सौंदर्यीकरण हो और बुजुर्गो के बैठने के लिए शेद एवं चेयर, बेंच की व्यवस्था हो.
13) बाजार के मुख्य द्वार पर स्थापित बाजार मार्केट ऑफिस के कैंप पर पड़े खाली स्थान में बैंक एटीएम एवं उसके अपोजिट पेट्रोल पंप के दीवाल पर जमशेदपुर मैप या हिंदी साहित्य संग्रहालय की व्यवस्था होने से मार्केट में दूरदराज से आने वाले ग्राहक काफी लाभान्वित होंगे.
14) सैरात बाजार में स्थापित जितने भी टीने की दुकाने है सबकी आधुनिकीकरण एवं पक्का बनाने की अनुमती मिलनी चाहिए.
जुसको के सीनीयर जीएम ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया की सभी समस्याओं का प्रथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द निराकरण किया जाएगा साथ ही साकची शहीद चौक के निकट सड़क की वनवे की व्यवस्था में परिवर्तन किया जाएगा. प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप साकची बाजार के अनील कुमार चौधरी (अप्पू), राहुल चौधरी, भाजमो जिला कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद, पेयजल सहप्रभारी शंकर कर्मकार सहित अन्य उपस्थित थे.
Comments are closed.