गुरु नानक देव जी महाराज के 553वें प्रकाशपर्व के पावन अवसर पर अकाली दल जमशेदपुर गुरुवार यानि 10 नवंबर को गुरुद्वारा साहिब बर्मामाइंस में विशाल अमृत संचार कार्यक्रम का आयोजन करेगा। अमृत संचार दोपहर 1 बजे से शाम 6 बजे तक होगा।
बुधवार को इस विषय पर जानकारी देते हुए अकाली दल जमशेदपुर के प्रमुख भाई सुखदेव सिंह, जत्थेदार भाई जरनैल सिंह और भाई रविन्द्र सिंह ने बताया कि जमशेदपुर के कोई भी सिख प्राणी बच्चे, महिला, बुजुर्ग, युवक, युवतियां और पुरुष अपनी इच्छा से अमृतपान कर गुरूवाले बन सकते हैं।
अकाली दल के सदस्य भाई गुरदीप सिंह,भाई भुपिंदर सिंह भाई रविंदरपाल सिंह और भाई प्रितपाल सिंह ने बताया कि दोपहर 1 बजे से शाम 6 बजे तक अमृत संचार करायेंगे और नव अमृतधारियों को अकाली दल की ओर से निःशुल्क पंज ककार दिए जायेंगे। अकाली दल ने जमशेदपुर की तमाम सिख संगत से अपील की है कि सभी इस अवसर का लाभ उठाकर गुरूवाले बनकर अपना जीवन सफल करें।
Comments are closed.