जमशेदपुर।
झारखंड के जमशेदपुर के प्रचारक हरविंदर सिंह जमशेदपुरी ने अकाली दल जमशेदपुर के उस फैसले का स्वागत किया हो जो उन्होंने नगर कीर्तन के सम्बंध में लिया है उन्होंने कहा कि उन्होंने कई बर अकाली दल से गुरदुवरा साहिब के विवादों में भी हसताक्षेप करने की अपील की है की जिस गुरदुवरा साहिब में परधान पध के लिए विवाद खड़ा होता है वहा अकाली दल की मोजूदगी ज़रूरी है गुरबानी के आधार पर सेवदारी के लिए गुरबाणी मुक़ाबला करवा के चुनाव कराया जाए ताकी विवाद की कोई उमीद ना रह जाए हरविंदर ने कहा की किसी भी तरीक़े का विवाद क्यों ना हो ख़त्म होना चाहिए आपसी विवाद के चलते संगत क्यों गुमराह हो ये किसी भी तरीक़े से सही नहीं है उन्होंने अकाली दल से निवेदन किया है कि वो किसी तरीक़े से भी जमशेदपुर के जिन गुरदवरो में आपसी विवाद है ख़त्म करे
