Jamshedpur Today News:आजसू ने जन संग्रह-धन संग्रह अभियान का किया शुभारम्भ

110

AJSU:- आजसू ने जन संग्रह-धन संग्रह अभियान का किया शुभारंभ

कार्यक्रम से पार्टी और जनता के बीच सेतु के रूप में कार्य करेगा आजसू – सहिस

आजसू पार्टी की विचारधारा जन जन तक पहुचाने के लिये कारगर होगा जनसंग्रह-धनसंग्रह- कन्हैया सिंह

कार्यक्रम से युवाओ और महिलाओं के साथ समन्वय स्थापित कर पार्टी को मजबूती मिलेगी -चन्द्रगुप्त सिंह

Jamshedpur  ।सोमवार को दोपहर 2 बजे आजसू पार्टी जिला पूर्वी सिंहभूम की निर्मल गेस्ट हाउस में जन संग्रह -धन संग्रह कार्यक्रम का आयोजन हुआ,
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पार्टी के अध्यक्ष श्री कन्हैया सिंह ने कहा कि पार्टी सुप्रीमो श्री सुदेश कुमार महतो जी के दिशा निर्देश पर पूरे राज्य में एक साथ जन संग्रह धन संग्रह कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ और पार्टी ने तय किया है कि आज के दिन पार्टी के सभी कार्यकर्ता एक साथ इस कार्यक्रम में धन संग्रह करने का संकल्प लिया है जो 31मार्च तक चले इस कार्यक्रम में पंचायत , प्रखंड से लेकर मण्डल ,नगर और जिला केंद्रीय सभी कार्यकर्ताओं को इसमें हिस्सा लेना सुनिश्चित हुआ है।
●उक्त अवसर पर बातौर मुख्य अतिथि पार्टी के प्रधान महासचिव श्री रामचन्द्र सहिस ने कहा कि जन संग्रह-धनसंग्रह अभियान कार्यक्रम से पार्टी और जनता के बीच सिधे जुड़ने का अवसर मिलेगा और जनता के जनसमस्याओं के साथ लोग आजसू के हर कार्यकर्ताओ को भी अपनी जबाबदेहि तय करना है और उस जबाबदेही के तहत पार्टी आंदोलन की रूपरेखा तैयार करेगी और जनता से जुड़े हुए जनसमस्या को लेकर सड़क से सदन तक सीधे संवाद करेंगे और उनके समस्याओं के निराकरण का प्रयास करेंगे ताकि जनता आजसू के विचार जन जन तक पहुचाने का कार्य सफलता पूर्वक किया जायेगा,और हर सक्रिय कार्यकर्ता अपने जिम्मेदारी को समझेंगे और 10 सदस्यों ईमानदारी पूर्वक जोड़ने का कार्य करेंगे तभी पार्टी मजबूती की तरफ बढ़ेगी और यह कार्य पूर्वी सिंहभूम जिला समिति पूरे राज्य में अव्वल करे इसकी तैयारी आप सभी करेंगे ।
●उक्त अवसर पर पार्टी के केंद्रीय सचिव श्री चन्द्रगुप्त सिंह ने कहा कि जिले में 100 नामचीन हस्तियों/विचारक,प्रबुद्धजनों,समाजसेवी,व्यपार जगत से जुड़े लोगों को आजसू पार्टी से जोड़ने का संकल्प ले सभी पदाधिकारी और उनके बीच बैठकर आजसू की विचारधारा एवयम जनसंग्रह-धनसंग्रह अभियान को जन-जन तक पहुचाये निश्चित ही पार्टी को मजबूती प्रदान करेगी,

कार्यक्रम में मुख्य रूप से पार्टी के जिला प्रधान सचिव बुधेश्वर मुर्मू,फणीभूषन महतो,संजय मालाकार,ठाकुर दास महतो,चन्द्रेश्वर पांडेय,प्रकाश विष्वकर्मा,देवाशीष चौधरी, विमल मौर्या,प्रश्नजीत भौमिक,धर्मबीर सिंह,राजेश कर्मकार,अप्पू तिवारी,मनोज गुप्ता,धनेश कर्मकार,केदार नाथ महतो,सुभाष चन्द्र सिंह,कृतिवास मण्डल,हरि पात्रों,कंचन तिवारी,निरंजन महतो,विद्युत महतो,सन्तोष सिंह,सुनील कुमार प्रसाद,मंगल टुडू,मंगल महाली,वीरेन स्वर्णकार,मुकेश कुमार महतो,श्यामापदो डाउन,देवजीत दास,फागु सोरेन,नीरज सिंह,हरजीत सिंह,मिथलेश सिंह समेत अन्य मौजूद

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More