Jamshedpur Today News -सरकार की विफलता है कम्पनियों का राज्य से बाहर शिफ्ट होना :-आजसू

183

jamshedpur

आजसू जिला अध्यक्ष  कन्हैया सिंह ने शहर से हो रहे कम्पनियों के पलायन पर विधायको द्वारा कम्पनी के गेट जाम करने के बयान की निंदा करते हुए कहा की यह वर्ष नियुक्तियों का वर्ष है यह सरकार ने घोषणा की है लेकिन झारखण्ड सरकार के नियुक्ति वर्ष के समय नियुक्तियां तो होता नही दिखाई दे रहा बल्कि वर्षो से रोजगार दे रही कम्पनियां सरकार के नीति सिधान्तो और उद्योग नीतियों से परेशान होकर पलायन होने का निर्णय ले रहे है ।
आजसू जिला अध्यक्ष श्री कन्हैया सिंह ने राज्य के उन विधायको संग मंत्री से सुझाव दिया कि कम्पनी मैनेजमेंट से वार्ता करने के बजाय उनको घेरने और प्रताड़ित करने के तरीके से बाज आये और अपने रोजगार नीति में सुधार लाये,सरकार के फैसले अचंभित करने वाले आ रहे है आखिर क्या वजह हो रही है जो कम्पनीयाँ लगातार पलायन कर रही है,आखिर क्या वजह रही है कि झारखण्ड में लगने वाले उद्योग धंधे बंगाल और उड़ीसा में लग रहे है आखिर क्या वजह रही है कि सरकार और कम्पनी प्रबंधन एक साथ बैठकर वार्ता करने को तैयार नही है कल कारखानों के साथ साथ अस्पताले भी बन्दी के कगार पर है पलायन की तरफ बढ़ रहे है, इससे यह प्रतीत होता है राज्य की सरकार गुंडा राज बन गया है उनके विधायक के कभी अच्छे आचरण अखबार में नही छप रहे है बल्कि रंगदारी, ठेके मैनेज,अस्पताल में हंगामे सरकारी दफ्तरों में अफसर के बराबर कुर्सी लगा कर कार्य बाधित करना इस सरकार के मुख्य पेशा बन चुका है, इन सभी विषयों को लेकर आजसू ने भी कमर कस लिया है और सरकार उन सभी नीतियों के खिलाफ सड़क से सदन तक विरोध करेगी जो जनहित में नही होगा ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More