JAMSHEDPUR
जमशेदपुर प्रखंड पंचायत प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सिध्हु कान्हू चौक सेवा ही लक्ष्य कार्यालय हलुदबनी परसुडीह जमशेदपुर में सम्पन्न हुआ ,
जिसमे मुख्य रूप से प्रशिक्षण शिविर के प्रमुख और पार्टी के प्रधान महासचिव रामचन्द्र सहिस और प्रशिक्षण शिविर के सह प्रमुख पार्टी के केंद्रीय सचिव श्री बूढ़ेश्वर मुर्मू ने कार्यकर्ताओ के बीच प्रशिक्षण दिया,
प्रशिक्षण दे रहे श्री सहिस ने कहा कि राज्य में वादे पूरे करेंगे ऐसा कह सत्ता की बागडोर सम्भालने वाले आज अपने वादे से मुकर गये,पार्टी सुप्रीमो श्री सुदेश कुमार महतो ने प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से आप सभी को इतना मजबूत बनाने का निर्णय लिया है ताकि अलग राज्य के सपना सँजोये आजसू के आंदोलन से मिली जीत पर झामुमो ने अपना आधिपत्य समझ जनता को ठग रहा है, झामुमो के द्वारा किये वायदे जो हर चुनाव के समय मे अलग अलग वायदे किया लेकिन पूर्ण करने के बजाय उन्हीं वायदों के दम पर चुनाव जीतते आये है और फिर उन वायदों को गिरवी रख अपने स्वार्थ सिद्धि कर लेते है लेकिन जनता उसे समझ नही पाती है ,इन विषयो को लेकर जनता के बीच मे जाना है और जनता के बीच उनके वायदे को याद दिलाना है कि इस राज्य के निर्माण हुए 21 वर्ष होने को है लेकिन राज्य स्थानीय नीति नही बना पाए जिससे राज्य के विकास रुक सा गया है,राज्य में स्थानीय नौकरी का कोई पैमाना नही है राज्य में स्वरोजगार पर किसी तरह के कोई पैमान तय नही हुआ,राज्य में शिक्षा और स्वास्थ्य पर कोई मानक तय नही है ।
अलग राज्य के निर्माण पर यह तय हुआ था कि शोषण मुक्त राज्य का निर्माण होगा,राज्य में स्थानीय लोग आदिवासी मूलवासियो के साथ हो रहे अन्याय पर अंकुश लगेगा , लेकिन राज्य के मुखिया इन विषयों ऊपर सरकार बनाने और सरकार गिराने में मशगूल है उन्हें राज्य की विकास नही बल्कि सत्ता को चाभी उनके हाथों में गिरवी रख दिया जो कभी सपने में भी राज्य का निर्माण नही करने का संकल्प लिया था इन विषयों पर जनता को जागृत करना है और जनता को अवगत कराएंगे ताकि आने वाले समय में जिन उध्येस्यो की पूर्ति करने के लिए आजसू का निर्माण हुआ उसे पूर्ण करने का संकल्प ले और आने वाला वर्ष संघर्स का वर्ष होगा और जनता से जुड़े समस्यों के साथ आगे बढिए और अपने अपने क्षेत्र के जनसमस्यो के साथ उसके निराकरण का प्रयास करना होगा ।
प्रशिक्षण शिविर के सह प्रमुख श्री बूधेश्वर मुर्मू ने बताया कि आजसू पार्टी की संघर्स की पटकथा कार्यकर्ताओ के बीच साझा किये और झारखण्ड अलग राज्य की मांग में अपनी प्रमुख भूमिका निभाई यह भी बताया , राज्य निर्माण में आजसू ने एक ही मांग रखी थी राज्य में शोषित मुक्त झारखण्ड हो ताकि यहां के लोग शोषित मुक्त वातावरण में सांस ले सके चाहे आर्थिक रूप से शोषण हो या मौखिक रूप से शोषण हो बौद्धिक रूप से शोषण से मुक्ति हो और यहां के लोगो का अधिकार मिले और पूर्ण रूप से स्वतन्त्र हो उनके विचार राज्य के सर्वागीण विकास के लिए संकल्पित हो वो जनता के बीच जाकर जनता के अधिकारों को लेकर उनके हक और विश्वास को लेकर आगे बढ़ने से ही राज्य का विकास होगा यह तैयारी कार्यकर्ताओ को करना होगा अपने क्षेत्र में लोगो के बीच मूल विषयो को लेकर सम्वाद करे और राज्य में पार्टीगत स्थिति अवलोकन करें तभी लोगो का झुकाव आपके तरफ होगा आपके पार्टी के तरफ होगा ।
अन्य वक्ताओं में जिला अध्यक्ष श्री कन्हैया सिंह ने कहा कि राज्य के मूल विषयो और उससे जुड़े जनसमस्याओं के निराकरण के लिये ही कार्यकर्ताओ का प्रशिक्षण किया जाता है क्योकि कथनी नही जज्बे और जुनून से राज्य का निर्माण हुआ आजसू के खून से और वही जज्बा और जुनून के साथ जनता को आगाह करना है और राज्य को लूटने वालो को चिन्हित कर उन्हें उनका उचित स्थान पर पहुचाने का कार्य आप के हाथ मे है आपको अभी से संकल्प लेना है और आगे बढ़ना है तभी 2024 आपका होगा आजसू का होगा और सता आजसू के हाथों में आएगी तो शोषितों पीड़ितों के साथ न्याय होगा बेरोजगारों को रोजगार के अवसर खुलेंगे
▪️ प्रथम चरण में 26 हजार सक्रिय सदस्यों को प्रिशिक्षित करने का लक्ष्य पार्टी ने निर्धारित किया है :-रामचन्द्र सहिस
▪️कथनी नही बल्कि जज्बे और जुनून से , राज्य का निर्माण हुआ है आजसू के खून से – कन्हैया सिंह
▪️ मूल विषयो के सीधा जनता से सम्वाद करे और पार्टी के नीति सिधान्तो से अवगत कराए तभी लोग आपसे जुड़ेंगे पार्टी से जुड़ेंगे – बुधेश्वर मुर्मू
अन्य वक्ताओं में श्रीमती बल्लूरानी सिंह सरदार,अप्पू तिवारी,कृतिवास मण्डल, ने विचार रखे
कार्यक्रम में मुख्य रूप से माणिक मल्लिक,सचिन प्रसाद,सोनू भौमिक,संजय करुआ,सावित्री यादव,सन्तोष ओझा,नवीन महतो, कर्ण साहू,पूर्णिमा मल्लिक,जया कुंडू,लख्खी राय,कोनिका देवनाथ, रीना सरकार,आलोक डे, सुखलाल छात्र,रघु तरुण हाजरा, मोतीलाल समेत सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे ..//
Comments are closed.