जमशेदपुर।
सामाजिक संस्था युवा की ओर से आज विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस के अवसर पर पूर्वी सिहभूम जिला के पोटका के विभिन्न गांव में किशोरियों और महिलाओं के बीच चित्रांकन और लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
Jamshedpur Today News : अहमदाबाद के सावरमती नदी की तर्ज पर बदलेगी स्वर्णरेखा नदी की सूरत
इन प्रतियोगिता में किशोरी और महिलाओं ने चित्र के माध्यम से तथा अपने विचारों के माध्यम से माहवारी के दौरान अपने खुद के अनुभव को साझा किया जैसे माहवारी के समय निकलने वाला खून कोई धंधा है या अपवित्र नहीं होता माहवारी शरीर और जीवन का हिस्सा है माहवारी के समय लड़कियों को रसोई मंदिर में जाने से और खेलकूद करने से रोका टोका जाता है आदि विभिन्न गांव में प्रतियोगिता का आयोजन किशोरियों के नेतृत्व में ही किया गया युवा की ओर से किशोरियों को नेतृत्व प्रदान करने के उद्देश्य से भी इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था सभी कार्यक्रमों का नेतृत्व किशोरियों ने किया।आज विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस पर सामाजिक संस्था “युवा” की किशोरी लीडरों ने पोटका के विभिन्न गाँवों में नेतृत्व प्रदान करते हुए किशोरी एवं महिलाओं के बीच निबंध,चित्रांकन,अपना पहला माहवारी का अनुभव साँझा करने के माध्यम से माहवारी को लेकर समाज में व्याप्त अवधारणा पर अपनी बातें रखी।उन्होंनें इस विषय को सामान्य रुप से देखने की अपील की।उन्होनें कहा की विद्यालय एवं कार्यक्षेत्रों में ऐसा माहौल बने ताकि माहवारी के समय किसी भी लड़की व महिला को असहजता महसूस न हो
Comments are closed.