जमशेदपुर।
पूर्वी सिहभूम जिला के बहरागोड़ा प्रखंड के पाथरी पंचायत से वार्ड सदस्य -3 पद पर चुनाव लड़े अभिजीत जाना ने अपने विपक्षी अनंग प्रधान को 23 वोट से पराजित कर पंचायत से बार वार्ड सदस्य बने . मौके पर श्री जाना ने कहा कि ये उनकी नही पंचायत के जनता की जीत हुई है. उन्होंने कहा कि जनता ने उन्हें जिस उम्मीद से उन्हें वार्ड के संचालन हेतु पंचायत का बागडोर उनके हाथों में सौंपा है वह एक बेटा और भाई की तरह सबके विश्वास पर खरा उतरेंगे और सबको साथ में लेकर पंचायत का विकास करेंगे.
Comments are closed.