Jamshedpur News – मंत्री बन्ना गुप्ता हिंदू विरोधी है – अभय सिंह

228

JAMSHEDPUR।

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं ठाकुर प्यारा सिंह धुरंधर सिंह क्लब के मुख्य संरक्षक अभय सिंह ने कहा जिला प्रशासन विगत दुर्गा पूजा में हुए भोग वितरण को लेकर बदले की भावना में उतर गई है
सारे विवादों का मामला पटाक्षेप होने के बाद समझौता होने के बाद अब बदले की भावना से भोग वितरण को गलत तरीके से करने की दुहाई देते हुए एक मुकदमा दायर किया गया है जो हिंदू धर्म पर हमला हिंदू संस्कृति संस्कार के पीठ में छुरा घोपने की तैयारी है जिला प्रशासन और उसकी सरकार कर रही है

जमशेदपुर के डीसी स्वयं यहां आकर के अवलोकन किए थे और उस समय उन्होंने यह नहीं कहा कि आखिर भोग वितरण किस आधार पर हो रहा है या नहीं हो रहा अब जब सारा पूजा त्यौहार खत्म हो गया तो दुर्गापूजा समिति हो या हिंदू धर्म के मानने वाले लोग हैं उसके मनोबल को कुचलने का प्रयास हो रहा है

यह भोग वितरण में जो भी खामियां है या होती है यह आपदा प्रबंधन विभाग के अधीन आता है जिसके स्वयं मंत्री है

स्थानीय स्वास्थ्य मंत्री  बन्ना गुप्ता की अपनी जमीन खिसकती देख कर अब भगवान बिरसा मुंडा को आगे कर ड्रामेबाजी की राजनीति में उतारू हो गए हैं

श्री बन्ना गुप्ता हिंदू विरोधी है अगर हिंदू विरोधी नहीं होते तो उनके क्षेत्र में 21 फीट की मूर्ति का मामला हो या भोग का मामला हो इसमें आगे बढ़ करके इंप्लीमेंट करवाते

परंतु जिसप्रकार लोगों को दुर्गा पूजा में जिस प्रकार प्रताड़ित मानसिक रूप से किया गया यह सरकार की हिंदू विरोधी मानसिकता उभर कर के आती है

विगत दिनों मोहर्रम के दिन पाकिस्तान का झंडा लेकर लोग सड़कों पर उतारू थे उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। जुलूस बनाकर के लोग निकले उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई ।

हिंदुस्तान पाकिस्तान के क्रिकेट मैच में हिंदुस्तान हारने की खुशी में और पाकिस्तान जीतने की खुशी में बम पटाखे फोड़े गए उसमें भी जिला प्रशासन की एक भी क्रिया प्रतिक्रिया नहीं आई जबकि देश विरोधी राष्ट्रद्रोह का मामला वैसे अनैतिक कार्य करने वालों के खिलाफ बनता था लेकिन नहीं बना

स्वयं  मंत्री का क्षेत्र में वोट बैंक की राजनीति ना गिर जाए उन्होंने इस पर अपनी आवाज या मुकदमा दायर करना उचित नहीं समझा उल्टे जब दीपावली, काली पूजा ,गोवर्धन पूजा, छठ पूजा , देवयानी एकादशी बीत गया तब हिंदुओं को प्रताड़ित करने की रणनीति के तहत मुकदमा की कॉपी भेज दी गई

हमने सारे लोगों से विचार-विमर्श करके सारे लोगों से राय आएगी तो आगे के आंदोलन को अख्तियार करेंगे । बड़े अधिकारियों पदाधिकारी से मिलकर आंदोलन की रूपरेखा तैयार करेंगे।

आगामी बृहस्पतिवार को संवाददाता सम्मेलन कर जमशेदपुर की जनता को इस विरोध हिंदू विरोधी मानसिकता वाले जिला प्रशासन हो या  मंत्री हो उनके विरुद्ध आंदोलन का बिगुल शंखनाद शंख ध्वनि से होगा सारे साधु-संतों के बीच में हमारे कार्यकर्ता जाएंगे, सब को जगायेंगे , सारे पूजा पंडाल कमेटी के लोग हो विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल , राष्ट्रीय संघ सेवक संघ ,भारतीय जनता पार्टी और उससे संबंधित विचारधारा वालों के साथ संपर्क स्थापित कर एक नई आंदोलन का आगाज करने की तैयारी सर्वसम्मति से किया जाएगा

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More