JAMSHEDPUR।
पिछले दिनों दुर्गा पूजा के समय भोग वितरण को लेकर हिन्दू हित मे आवाज उठाने वाले अभय सिंह पर साकची थाना में जबरन मामला दर्ज कराए जाने का हिन्दू जागरण मंच कड़ा विरोध करता है। हिन्दू जागरण मंच के अध्यक्ष बलवीर मंडल ने विरोध जताते हुए कहा है कि, जब ये मामला दुर्गा पूजा के समय हुवा था तो उसी समय मामला दर्ज क्यों नही करवाया गया, क्या एक महीने से दंडाधिकारी सो रहे थे। अचानक उनको नींद से जगाने वाले कौन है। बलबीर मंडल ने कहा है कि कही न कही इस षडयंत्र में राजनीति बु सी आ रही है और विरोधियों द्वारा ये साजिस है। जिला प्रशासन वे पुलिस महकमे से इस मामले को रफादफा कर देना चाहिए। ऐसा नहीं हुआ तो हिन्दू जागरण मंच कड़ा विरोध करेगा और उग्र प्रदर्शन करेगा।
Comments are closed.