जमशेदपुर
उलीडीह थाना अंतर्गत बालेश्वर पथ चेकपोस्ट पूजा पंडाल के गेट में रविवार की शाम अचानक आग लग गई. इस घटना से पूजा पंडाल में अफरा-तफरी मच गई. श्रद्धालु इधर-उधर भागने लगे. बताया जाता है कि शार्ट सर्किट से आग लगी है, फिलहाल इसकी जांच की जा रही है. अगलगी की सूचना पाकर एसडीएम संदीप कुमार मीणा, मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश यादव मौके पर पहुंचे. अग्निशमन विभाग की गाड़ी मंगाई गई. करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. घटना में किसी प्रकार के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है. प्रशासन की तत्परता के कारण आग पर काबू पा लिया गया, वरना बड़ी घटना हो सकती थी.
Comments are closed.