Jamshedpur Today News:7th इयर स्पोर्ट्स कंपटीशन कार्यक्रम में कांकडीशोल पहुचे पूर्व विधायक एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी
7th इयर स्पोर्ट्स कंपटीशन 2022
जमशेदपुर।
न्यू आंदोलन क्लब महतोडीह (कांकडीशोल)के द्वारा एक दिवसीय खेलकूद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न प्रकार का खेलकूद किया गया।
जिसमें छात्र-छात्राओं,महिला, युवा ओर छोटे बच्चों के लिए विशेष प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं कई प्रकार के कार्यक्रम से दर्शकों का ध्यान केंद्रित रहा।
इस एक दिवसीय कार्यक्रम में पूर्व विधायक एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी उपस्थित रहे। कमेटी के सदस्यों द्वारा अतिथि को माला पहनाकर सम्मानित किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में ज़िला परिषद् तुलसीबाला मुर्मू, एवं दुर्गा मुर्मू भी उपस्थित रहे।
मौके पर विशेष रूप से उपस्थित थे वरिष्ठ भाजपाई रामजीत मार्डी ,सचिन महतो, रामराजन महतो, देबशरण महतो, धनंजय महतो, बलराम महतो, प्रभाष पातर, अमित महतो, अजय महतो, संतोष महतो, लालटू महतो, धनेश्वर महतो, राजेश रजक, टीका हेम्ब्रम, मनोज महतो, नरेन मुर्मू, संदीप महतो, जतन सोरेन, देवानंद महतो एवं न्यू आंदोलन क्लब के सभी सक्रिय सदस्यगण उपस्थित थे।
Comments are closed.