JAMSHEDPUR TODAY NEWS : साकची पेपर कारोबारी के घर में हुई करोड़ो की चोरी का उदभेदन, भाई सहित 6 गिरफ्तार | Bihar Jharkhand News Network

JAMSHEDPUR TODAY NEWS : साकची पेपर कारोबारी के घर में हुई करोड़ो की चोरी का उदभेदन, भाई सहित 6 गिरफ्तार

299
AD POST

जमशेदपुर।

साकची थाना अन्तर्गत शीतला मंदिर के पीछे  रहने वाले पेपर कारोबारी अजय कुमार मोदी के घर  में हुई करोड़ो की चोरी के मामले का पुलिस ने उदभेदन कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जिसमे वादी का एक भाई भी शामिल है। गिरफ्तार किए गए अपराधकर्मियों में वादी का भाई शैलेश मोदी सहित  परवेज आलम अंसारी, रहमतुल्लाह उर्फ बटुक अंसारी, मोहम्मद अफरोज, निरंजन गौड़ और शेख इसराफिल  शामिल हैं। इस बात की जानकारी एसएसपी प्रभात कुमार ने संवाददाता सम्मेलन कर पत्रकारों को दी । उन्होंने बताया कि 9 अक्टुबर को वादी अजय कुमार मोदी ने पुलिस को जानकारी दी कि उनके घर से  चोरी हो गई। चोर ने घर मे रखे नगद सहित सारा समान  की चोरी कर ली है। उस सुचना के बाद पुलिस अनुसंधान के क्रम में गुप्तचरों की सूचना एवं तकनीकी छानबीन के क्रम में पता चला कि कांड के वादी के भाई शैलेश मोदी ने ही घटना की साजिश रची थी।

 भाई ने अपराधियो को बताया था वादी सब परिवार विदेश गया

AD POST

एसएसपी ने बताया कि अजय कुमार मोदी के सपरिवार के विदेश जाने के जानकारी वादी के भाई ने ही अपराधकर्मियों को दिया। उसके बाद सभी अपराधियों ने 30 सितबंर को रैकी कर एक अक्टूबर को घटना को अंजाम दिया।  यही नही उसके बाद फिर वादी के भाई ने अपराधियों को बताया कि घर के काफी समान अभी भी बचे हैं।उसके बाद चोरो ने लगातार 3 अक्टुबर, 4 अक्टुबर  और 5 अक्टुबर को फिर वादी के घर मे प्रवेश किया। और बाकी बचे समानों की भी चोरी कर ली ।

सात लाख नगद सहित कई समान बरामद

पुलिस ने पकड़े गए अपराधियों के पास से चोरी के किए रकम में से 7 लाख 70 हजार रुपया के अलावे चोरी के पैसे से खरीदे गए समान,6 मोबाइल फोन, एक हुडई कार,दो बुलैट, एक स्कूटी और चांदी का सिक्का, बर्तन और पूजा का समान, भी बरामद किया हैं।  इसके अलावे  पुलिस ने इनकी निशानदेही पर चोरी की घटना में प्रयुक्त कटर, एक लोहे का बड़ा सब्बल, एक छोटा सब्बल, बांस की सीढ़ी बरामद किया है। सभी लोगों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

14:18