Jamshedpur Today News :56वें रोलिंग मिल्स ऑपरेटिंग कमिटी मीट का हुआ उद्घाटन

टाटा स्टील, जमशेदपुर द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में उद्योग जगत के 100 से अधिक प्रतिनिधि शामिल हुए

117

जमशेदपुर: दो दिवसीय 56वें रोलिंग मिल्स ऑपरेटिंग कमेटी मीट का उद्घाटन आज यूनाइटेड क्लब में किया गया। मीट की थीम “लांग तथा फ्लैट रोलिंग मिलों के प्रदर्शन में सुधार” है। चैतन्य भानु, वाइस प्रेसिडेंट (स्टील मैन्युफैक्चरिंग), टाटा स्टील, जमशेदपुर उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि थे। उन्होंने रोलिंग मिलों के संचालन में सुधार के लिए इंडस्ट्री 4.0 सिस्टम जैसे वायरलेस नेटवर्क, क्लाउड कंप्यूटिंग, मशीन लर्निंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के अनुप्रयोग पर जोर दिया। उन्होंने इस्पात संयंत्रों में सस्टेनेबिलिटी और CO2 उत्सर्जन में कमी के महत्व पर भी बात की।

रोलिंग मिल्स ऑपरेटिंग कमेटी (आरएमओसी) टाटा स्टील, सेल (स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड), आरआईएनएल (राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड), टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स, जेएसडब्ल्यू, जेएसपीएल (जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड), मुकंद, जेएसएचएल (जिंदल स्टेनलेस हिसार लिमिटेड), वेदांता-इलेक्ट्रो स्टील और मेकॉन सहित भारत भर के इस्पात संयंत्रों की विभिन्न रोलिंग मिलों के इंजीनियरों और विशेषज्ञों का एक मंच है। यह मंच देश के विभिन्न इस्पात संयंत्रों की रोलिंग मिलों में काम करने वाले इंजीनियरों के बीच सूचनाओं और विचारों के आदान-प्रदान के लिए स्थापित किया गया है।

 

रोलिंग प्रक्रिया के दौरान प्रदर्शन में सुधार, लागत नियंत्रण और पर्यावरण नियंत्रण पर विचारों और अनुभवों के आदान-प्रदान के लिए देश भर के विभिन्न इस्पात संयंत्रों के 103 से अधिक प्रतिनिधि आरएमओसी की 56वीं बैठक में भाग ले रहे हैं। यह बैठक पूरे भारत में इस्पात संयंत्रों की विभिन्न रोलिंग मिलों द्वारा 43 से अधिक प्रस्तुतियों की साक्षी बनेगी। प्राइमेटल्स, टेनोवा, लेक्लेर, जॉन कोक्रेल और फाइव्स स्टीन जैसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित प्रौद्योगिकी आपूर्तिकर्ता कार्यक्रम के दौरान रोलिंग मिलों में अपने तकनीकी नवाचार प्रस्तुत करेंगे। दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागी टाटा स्टील जमशेदपुर प्लांट का भी दौरा करेंगे।

 

उद्घाटन सत्र के दौरान स्वागत भाषण अजय कुमार झा, चीफ, (कोल्ड रोलिंग मिल) सीआरएम, टाटा स्टील, जमशेदपुर और लीडर, आयोजन समिति ने दिया। डॉ. सुशांत रथ, जेनरल मैनेजर और हेड (फ्लैट रोलिंग एंड ट्राइबोलॉजी), सेल-आरडीसीआईएस (आयरन एंड स्टील के लिए अनुसंधान एवं विकास केंद्र), रांची और सचिव, आरएमओसी ने उद्घाटन सत्र में सचिव का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। धन्यवाद ज्ञापन रंजय कुमार सिंह, चीफ (थिन स्लैब कास्टर एंड रोलिंग) टीएससीआर, टाटा स्टील, जमशेदपुर और आयोजन समिति के वैकल्पिक लीडर द्वारा दिया गया

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More