जमशेदपुर : दैनिक जागरण के पत्रकार अमित तिवारी के बड़े भाई सुरेंद्र तिवारी (52) की शुक्रवार रात करीब दो बजे सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। रात ड्यूटी से मानगो स्थित आवास लौटते समय बिष्टुपुर एन रोड स्थित ट्रैफिक सिग्नल के पास तेज रफ्तार कार ने उन्हें चपेट में ले लिया, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। हालांकि पुलिस उन्हें आनन-फानन एमजीएम अस्पताल लेकर आई, लेकिन डाक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। स्व. सुरेंद्र तिवारी का अंतिम संस्कार शनिवार शाम को भुइयांडीह स्थित बर्निंग घाट पर कर दिया गया। उनके मौत की सूचना के बाद न्यू सुभाष कालोनी के संजय पथ स्थित आवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लगा रहा। वह अपने पीछे पत्नी, एक पुत्र व पुत्री छोड़ गए हैं।
Comments are closed.