Corona Omicron Variant:पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन के लिए इटंरनेशनल नबंर बना परेशानी का सबब

विदेश से आने वाले लोग स्वास्थय विभाग को नहीं कर रहे है सहयोग,

474

जमशेदपुऱ।

झारखंड सरकार कोरोना के नए वेरियंट ओमीक़ॉन को लेकर काफी सजग दिख रही है। सरकार ने इसे लेकर विशेष दिशा नर्देश जारी किया है। उसे देखते हुए  पूर्वी सिहभूम जिला प्रशासन सर्तक हो गया है। वही विदेशों से आने वाले लोगो पर निगाह रखी जा रही है। सभी को फोन के माध्यम जिला सर्विलांस कार्यालय आ कर कोविड टेस्ट कराने के लिए कहा जा रहा ।वही एक विदेश से आए महिला और पुरुष के द्रारा जांच में सहयोग नहीं करने का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं उन दोनों ने सर्विलांस कार्यलय में जमकर हंगामा किया । और जांच में दिया गया सैंपल को लेकर भाग है। हालांकि स्वास्थय विभाग ने इस सबंध में अपने वरीय पदाधिकारी को इस बात की जानकारी दे दी है।उधर स्वास्थय विभाग की माने तो विदेश से आने वाले लोगो जांच सहयोग नहीं कर रहे है।
इस सबंध में जिला सर्विलांस पदाधिकारी डॉ साहिर पाल ने भी इस बात की पृष्ठि की है। उन्होने बताया कि हंगामे करने वाले ने जांच करने वाला कीट जिसमें सैपंल लिया जाता है।उसे लेकर चला गया है। इस सबंध में वरीय पदाधिकारीयों के साथ साथ थाना को भी सुचित कर दिया गया हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक जमशेदपुर में 550 लोग विदेशों से आए है। जिसमे दो सौ लोगो की सैम्पल लिया जा चुका है। उन्होंने बताया कि इंटरनेशनल नबंर होने के कारण विदेश से आने वाले लोगो को खोजने में काफी परेशानी हो रही है।क्योंकि एयरपोर्ट में उतरने के बाद सभी अपना मोबाईल बंद कर ले रहे है। उन्होने विदेशों से आने वाले लोगो से अपील की है कि वे सर्विलांस कार्यलय में आकर सैंपल जांच कराए।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More