Jamshedpur Today News – वीर शहीद गणेश हांसदा फ़ेलोशिप के दूसरे वर्ष 2021 में नारान टुडू, रूपनारायण बेरा, शिवानी घोष, जयदीप महाकुड़ एवं आकाश जाना हुए चयनित

चयनित बच्चों को इंटर से लेकर स्नातक तक भी पढ़ाई में मिलेगी सहायता एवं मार्गदर्शन

266

–झारखंड स्थापना दिवस के मौके पर शहीद गणेश हांसदा के माता-पिता चयनित बच्चों को करेंगे सम्मानित
–वीर शहीद गणेश हांसदा की ऐतिहासिक विरासत से बच्चों व युवाओं को प्रेरित करने हेतु सामाजिक संस्था निश्चय फाउंडेशन का अनोखा जनप्रयास
-चार चरणों की परीक्षा के बाद हुआ बच्चों का चयन; बच्चों की जानकारी, सपनों को पूरा करने के संकल्प, सामाजिक सोच एवं उनकी पृष्ठभूमि चयन का आधार

जमशेदपुर । झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के सुदूर प्रखण्ड बहरागोड़ा के कोसाफलिया गांव के वीर सपूत गणेश हांसदा ने जून 2020 में देश के लिए शहादत देकर समूचे झारखण्ड को गर्वान्वित होने का मौका दिया था। इलाके के बच्चों को पढ़ाई के लिए ढेरों परेशानियों का सामना करना पड़ता है, वही बड़ी संख्या में युवा पढ़ाई छोड़कर दूसरे राज्यों में मजदूरी करने के लिए चले जाते है। मौजूदा स्थिति में परिवर्तन लाने एवं वीर शहीद गणेश हांसदा की ऐतिहासिक कहानी से इलाके के बच्चों व युवाओं को प्रेरित करने के उद्देश्य से सामाजिक संस्था निश्चय फाउंडेशन के द्वारा जनभागीदारी से वीर शहीद गणेश हांसदा फेलोशिप एवं वीर शहीद गणेश हांसदा पुस्तकालय अभियान शुरू किए है, जिसके माध्यम से सुदूर ग्रामीण इलाके में पढ़ाई को लेकर बेहतर माहौल बन रहा है।

वीर शहीद गणेश हांसदा फ़ेलोशिप के माध्यम से वीर शहीद के पैतृक पंचायत चिंगड़ा के 14 गांवों से मैट्रिक पास करने वाले 5 बच्चों का चयन हर वर्ष प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से किया जाता है। फ़ेलोशिप के माध्यम से चुने गए बच्चों को इंटर से लेकर स्नातक तक की पढ़ाई के लिए सहयोग एवं मार्गदर्शन दिया जाता है, जिससे ग्रामीण बच्चे अपने सपनों को पूरा करने की दिशा में निर्बाध व सही दिशा में मेहनत कर सके।

फेलोशिप के दुसरे वर्ष 2021 में; वीर शहीद गणेश हांसदा फ़ेलोशिप के लिए चिंगड़ा गांव के नारान टुडू, भण्डारशोल के रूपनारायण बेरा, अर्जुनबेडा की शिवानी घोष, पुटूलियाशोल के जयदीप महाकुड़ एवं भंडारशोल के आकाश जाना का चयन किया गया है। बच्चों का चयन सितंबर-अक्टूबर महीनों में चार चरणों तक चले ऑनलाइन प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से किया गया। प्रतियोगिता परीक्षा के विभिन्न चरणों में कुल 24 बच्चों ने भाग लिया था, समूचे प्रतियोगिता परीक्षा को अनोखे तरह से आयोजित किया गया, जिससे सुदूर गांवों के बच्चों को भी गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई और प्रतियोगी माहौल से रूबरू हो सके।

फेलोशिप परीक्षा में अव्वल रहे चिंगड़ा गांव के नारान टुडू भारतीय सेना में शामिल होकर देश के लिए सेवा करने का सपना देखते है। अर्जुनबेडा की शिवानी घोष एग्रीकल्चर ऑफिसर बनकर इलाके में कृषि को बढ़ावा देने के साथ-साथ युवाओं को भी अपनी तरह खेती के क्षेत्र में आगे आने के लिए प्रोत्साहित करना चाहती है। वही पुटलियाशोल के जयदीप महाकुड़ खेल को पढ़ाई की तरह ही महत्वपूर्ण मानते है, वह क्रिकेटर बनने का सपना देखते है, वही आगे चलकर इलाके में गुणवत्तापूर्ण तरीके से खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने का कार्य करना चाहते है, जिससे खेल की दिशा में भी बच्चे आगे जाने की सोचे। भण्डारसोल गांव के रूपनारायण बेरा एवं आकाश जाना शिक्षक बनकर शिक्षा के क्षेत्र में योगदान देने का सपना देखते है, वो सुदूर इलाके में बच्चों को शिक्षा में होने वाली परेशानियों से चिंतित है।

फेलोशिप के माध्यम से बच्चों को उनके पढ़ाई से जुड़ी हर संभव सहायता देने की योजना है, वही पढ़ाई के दौरान उन्हें लगातार मार्गदर्शन एवं एक्सपोजर देकर उनके व्यक्तित्व को निखारने का प्रयास होगा, जिससे वो सही दिशा में प्रगति कर सके। शहीद गणेश की विरासत को अगली पीढ़ी तक पहुँचने के समूचे अभियान को जनभागीदारी से संचालित करने का प्रयास है, अभियान में भागीदारी निभाने या जुड़ने के इच्छुक संस्थाएं या व्यक्ति 8797874082 पर सम्पर्क कर सकते है। फ़ेलोशिप में जिन बच्चों का चयन नहीं हो सका, उन्हें वीर शहीद गणेश हांसदा पुस्तकालयों से जोड़े रखकर पढ़ाई में मदद करने का प्रयास होगा।

वीर शहीद गणेश हांसदा फ़ेलोशिप 2021 के चयनित बच्चों को झारखण्ड के 21वे स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में वीर शहीद गणेश हांसदा के माता-पिता सुगदा हांसदा जी, कापरा हांसदा जी बच्चों को कोसाफ़लिया, बहरागोडा स्थित आवास पर रविवार को सम्मानित करेंगे। इस दौरान बच्चों को फ़ेलोशिप के माध्यम से पढ़ाई करने हेतु सभी जानकारियों के साथ-साथ पाठ्य सामग्रियां भी समर्पित की जाएगी। इस दौरान फ़ेलोशिप के लिए चयनित नए-पुराने बच्चे फ़ेलोशिप आपसी मेलजोल के साथ-साथ अपने अनुभवों को भी साझा करेंगे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More