Jamshedpur Chhath Puja Spl  : ‘यात्रीगण कृपया ध्यान दें’  15 घंटे 30 मिनट में 35 छोटे बड़े स्टेशन नें रुकते हुए स्पेशल किराए में चलेगी टाटा पटना छठ स्पेशल

Jamshedpur Today News- टाटा -पटना -टाटा भाया धनबाद छठ स्पेशल दो ट्रिप चलेगी ,

1,448

जमशेदपुर  ।  एक बार फिर बिहार के रहने वाले टाटानगर यात्रियों को रेलवे ने ठग लिया है। छठ पर्व को लेकर  दक्षिण पूर्व रेलवे ने टाटानगर से दो छठ स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है।जिनमे एक ट्रेन शालीमार से पटना भाया टाटा होकर चलेगी।जबकि दुसरे ट्रेन टाटानगर से पटना के बीच चलेगी। दोनों ट्रेनों की समय सारणी जारी कर दी गई है लेकिन दक्षिण पूर्व रेलवे के द्वारा जारी समय सारणी के अनुसार इस ट्रेन को टाटा से पटना की दूरी तय करने में 15 घंटे 30 मिनट लगेगी और इस दौरान इस ट्रेन का ठहराव लगभग 35 स्टेशनों में इसका ठहराव दिया गया है । समय सारणी के अनुसार रूट पुरूलिया,बोकारो,धनबाद ,चित्तरंजन जेसीडीह के रास्ते पटना तक दिया गया है।आमतौर पर टाटानगर से तीन ट्रेन- पटना चलती है।जिसमे सबसे कम समय विलासपुर -पटना (साप्ताहिक)सुपरफास्ट 9घंटे पचास मिनट लेती है।उसके बाद प्रतिदीन चलने वाली टाटा-दानापूर स्पेशल 10घंटे 45 मिनट लेती है। जबकि प्रतिदिन चलने वाली दुर्ग राजेंद्र नगर दक्षिण बिहार एक्सप्रेस 12 घंटा 45 मिनट टाटा पटना के बीच समय लेती है। इन तीनों ट्रेनों का परिचालन टाटानगर ,पुरूलिया और आसनसोल के रास्ते किया जाता है।

वही इस ट्रेन का लंबे रुट किए जाने के साथ साथ इतना ठहराव यहां के लोग समझ नही पा रहे है। स्थानिय सुरेशघारी ने बताया कि रेलवे के द्रारा छठ पर्व के लिए ट्रेन चलाना स्वागत योग्य है। लेकिन मार्ग बदलना समझ नही आ रहा है। दुसरी बात इस ट्रेन का ठहराव सभी स्टेशनो में दिया गया है। यह भी स्वागत योग्य है। लेकिन किराया एक्सप्रेस के साथ साथ स्पेशल का नाम पर नहीं लेना चाहिए। क्योंकि कोई भी एक्सप्रेस ट्रेन में चढते है तो उनकी सोच होती है । जल्द से जल्द घर पहुचें। उन्होने रेलवे से मांग की है कि इस ट्रेन को पुरी तरह टाटा-पटना के बीच फास्ट पैसेजर बनाके चलाना चाहिए। वही महिला नेत्री शारदा देवी ने भी मांग की है कि  टाटा –पटना छठ स्पेशल को हमेशा के लिए शुरु किया जाए। वो भी फास्ट पैसेजर बनाके। ताकि बिहार के छोटे स्टेशनों के जमशेदपुर मे रहने वाले लोगो को सीधा लाभ मिल सके। और टाटा –पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस बोकारो, कोडरमा . गया ,जहानाबाद के रास्ते चलाया जाए। ताकि लोग सुबह टाटा से चले और दो बजे तक पटना पहुंच जाए। उन्होने कहा कि जल्द ही इस मामले को लेकर एक प्रतिनिधि मंडल रेलवे के वरीय अधिकारीयों से मिलेगा।

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More