जमशेदपुर। कन्या भु्रण सरंक्षण अभियान के तहत अपने सामाजिक दायित्व का निर्वाह करते हुए मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्धारा शुक्रवार तीन फरवरी को एमजीएम हॉस्पिटल में 28 नवजात कन्या और उनकी माताओं को बेबी किट, कपड़े और फल देकर सम्मानित किया गया। मौके पर कार्यक्रम संयोजिका पूजा अग्रवाल, सुरभि शाखा अध्यक्ष उषा चैधरी, रजनी बंसल आदि उपस्थित थी। उन्होंने बताया कि बेटी सरंक्षण अभियान सुरभि शाखा निरंतर करते आ रही है। सुरभि शाखा की महिलाओं ने जीवन, शिक्षा और प्यार बेटियों का भी है अधिकार का नारा भी दिया।
Comments are closed.