जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभुम जिला मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा गुरूवार को पूर्वी सिंहभुम जिला ग्रामीण एसपी नाथू सिंह मीणा का सम्मान एवं स्वागत किया गया। राजस्थान के जयपुर के रहने वाले मीणा बतौर ग्रामीण एसपी जमशेदपुर में अपना पदभार ग्रहण किये है। जिला मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्य समेत कोरोना काल में किये गये कार्यो के बारे में ग्रामीण एसपी नाथू सिंह मीणा को अवगत करवाया गया। साथ ही आगामी मार्च 2021 में होने वाले मारवाड़ महोत्सव की जानकारी भी उपलब्ध करायी गयी। ग्रामीण एसपी मीणा ने मारवाड़ी सम्मेलन के कार्याे की प्रश्ंासा करते हुए अपने स्तर से हर तरह के सहयोग के लिए आश्वस्त किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अशोक मोदी, महामंत्री अरुण गुप्ता, संरक्षक विश्वनाथ महेश्वरी, कोषाध्यक्ष सीए विवेक चौधरी आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.