जमशेदपुर। कन्या भु्रण संरक्षण अभियान के तहत मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्वारा बृहस्पतिवार को एमजीएम हॉस्पिटल में नवजात कन्याओं के 32 माताओं को साड़ी, बर्तन सेट, बिस्किट, मिठाई, टॉफी एवं बच्चियों के लिए दूध की बोतल, आदि का वितरण का सम्मानित किया गया। इस अभियान के माध्यम से शाखा द्वारा समाज में यह जागरूकता फैलाने की पहल की जा रही है की बेटी अभिशाप नहीं वरदान है। बेटी एक खूबसूरत फूल है जो हर कोई के भाग्य में नहीं होती। शाखा अध्यक्ष मनीषा संघी एवं सचिव कविता अग्रवाल, पारुल चेतानी, उषा चौधरी आदि की देखरेख में कार्यक्रम संपन्न हुआ। बेटियों के लिए यह कहावत भी मशहूर है कि घर की रौनक तो उनसे ही होती है।
Comments are closed.