Jamshedpur Today News : गुरमत चेतना कैंप के दूसरे दिन शामिल हुए 210 बच्चे
प्रतिभागियों ने अर्जित किया गुरमत ज्ञान
जमशेदपुर।
मानगो गुरुद्वारा परिसर में गुरमत चेतना कैम्प के दूसरे दिन प्रतिभागी बच्चों को गुरमत ज्ञान का पाठ पढ़ाया गया। गुरुद्वारा सिंह सभा मानगो के तत्वाधान में आयोजित चार-दिवसीय गुरमत चेतना शिविर में सोमवार को प्रतिभागियों की संख्या बढ़कर 210 हो गयी।
गुरमत चेतना कैंप में दूसरे दिन प्रचारकों की अगुवाई में प्रतिभागी बच्चों ने गुरु ग्रन्थ साहिब अनुसार गुरमत ज्ञान अर्जित किया।
ज्ञानी गुरप्रताप सिंह ने बच्चों को गुरु ग्रन्थ साहिब अनुसार गुरमत ज्ञान पर व्याख्यान देते हुये बताया की गुरुमत वही है जो गुरु ग्रन्थ साहिब अनुसार हो। बाकि कुछ भी किया गया मनमत है जिससे हर सिख को दूर रहना है।
हरविंदर सिंह जमशेदपुरी ने सिख रहत मर्यादा पर काफी विस्तारपूर्वक बच्चों को बताया। सिख रहत मर्यादा पर बीबी मनप्रीत कौर, तजिंदर सिंह, जगदीप सिंह, मनप्रीत सिंह, जसवंत सिंह जस्सू व सुखवंत सिंह ने भी अपने अपने विचार रखते हुए ज्ञान साझा किया।
बीबी मनप्रीत कौर ने प्रतिभागियों को गुरबाणी शब्द विचार व सिख इतिहास के बारे में बताया।
तजिंदर सिंह ने जप जी साहिब की बाणी के बारे में जानकारी दी तथा जप जी साहिब शुद्ध रूप से कैसे पढ़ा जाये यह भी बताया।
बुधवार को कैंप का अंतिम दिन है जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित किया जायेगा।
Comments are closed.