Jamshedpur today news – पीएम आवास योजना में लक्ष्य के अनुरूप कार्य नहीं करने वाले पंचायत सचिव का वेतन स्थगित
JAMSHEDPUR
पूर्वी सिहभूम जिला के चाकूलिया प्रखण्ड में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर सह वरीय प्रभारी पदाधिकारी चाकुलिया नंदकिशोर लाल द्वारा प्रखंड क्षेत्र में क्रियान्वित विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में पीएम आवास योजना में लक्ष्य के अनुरूप कार्य नहीं करने वाले पंचायत सचिव रथू महतो का वेतन स्थगित रखने एवं स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया। पीएम आवास योजना में शेष बचे हुए आवास का रजिस्ट्रेशन करने एवं सेकंड इंस्टॉलमेन्ट देने का निर्देश दिया गया । सरडीहा, मालकुंडी, माटियाबांधी, कलियाम, सिमदी, बेंद व जुगीतोपा पंचायत में लक्ष्य के अनुरूप प्रगति असंतोषजनक पाया गया । मनरेगा अन्तर्गय सभी रोजगार सेवक को प्रत्येक ग्राम में कम से कम 5 योजना चालू रखने का निर्देश दिया गया। सभी पंचायत सचिव व रोजगार सेवक को मनरेगा अंतर्गत आंगनबाड़ी, पोटो हो खेल मैदान को प्राथमिकता के आधार पर कार्य कराते हुए पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। चालूनिया, जामुआ, मालगुंडी जुगीतोपा पंचायत में प्रत्येक ग्राम में कम से कम पांच योजना चालू नहीं पाया गया जिसके कारण रोजगार सेवक को स्पष्टीकरण का निर्देश दिया गया। सहायक अभियंता व सभी कनीय अभियंता को योजनाओं का प्राक्कलन तैयार करते हुए योजना चालू कराने एवं एमबी तैयार करने का निर्देश दिया गया । सभी पंचायत सचिव को अगले सप्ताह तक पीएम आवास की पूर्णता के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री देवलाल उरांव तथा अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
Comments are closed.