JAMSHEDPUR TODAY NEWS -गरीबों को कर रहा कानूनी साक्षर : पैनल अधिवक्ता मोहम्मद शकील
झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों के बीच डालसा चला रहा जागरूकता अभियान , ।
जमशेदपुर । आजादी के 75 वें वर्षगांठ पर आयोजित भारत का अमृत महोत्सव व पैन इंडिया अवेयरनेस एंड आउटरीच प्रोग्राम के तहत डालसा का जागरूकता मोबाइल वैन मंगलवार को बोड़ाम के अंतिम छोर एवं बंगाल के बॉडर पर स्थित मुकरुडीह गांव पहुँची । बोड़ाम में दर्जनों गावों में मंगलवार को जागरूकता अभियान चलाया गया और डोर टु डोर कम्पेनिंग कर ग्रामीणों को पम्पलेट व बुकलेट भी बांटा गया । वहां डालसा टीम के पैनल अधिवक्ता मोहम्मद शकील ने कहा कि डालसा का गठन गरीब व बंचित लोगों को निःशुल्क कानूनी सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से किया गया है । उन्होंने कहा कि समाज के अन्तिम व्यक्ति तक न्याय पहुँचाना डालसा का मुख्य उद्देश्य है । डालसा द्वारा हर गांव में झुगी – झोपडी में रहने वाले गरीब लोगों के बीच विगत 2 अक्टूबर से ही सघन रूप से डोर टु डोर अभियान चलाकर उन्हें कानूनी रूप से साक्षर किया जा रहा है और डालसा के मिशन को गांव गांव तक पहुँचाने में पारालिगल वोलिंटियर एवं पैनल अधिवक्ता अहम भूमिका निभा रहे हैं , ताकि कोई भी गरीब , दलित एवं पीड़ित लोग न्याय से बंचित न रह सकें । मोहम्मद शकील ने ग्रामीणों को डालसा के माध्यम से अपने आस पड़ोस के विवादों को निःशुल्क सुलझाने के लिए प्रेरित किया और कहा कि जिले के सभी प्रखंडों में निःशुल्क कानूनी सहायता केंद्र खोला गया है । वहाँ भी सम्पर्क कर इसका लाभ उठा सकते हैं । डालसा टीम में अधिवक्ता मोहम्मद शकील के साथ पीएलवी नागेन्द्र कुमार , अरुण रजक , निताई चन्द्र गोराई व राजीव महतो मुख्य रूप से मौजूद थे । मंगलवार को पुरे जिले के हर प्रखंडों में डालसा टीम द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया और ग्रामीणों को विधिक जानकारी दी गयी । यह अभियान आगामी 14 नवम्बर बाल दिवस के दिन तक चलेगा ।
Comments are closed.