Jamshedpur Today News:श्री श्री बजरंग अखंड अखाड़ा समिति,बजरंग टेकरी, बागबेड़ा द्वारा आयोजित पगड़ी सम्मान
जमशेदपुर:-10 अप्रैल:-रूद्रअवतार हनुमान जी महाराज सभी कार्यों को सिद्ध करने वाले देवता के रूप में हैं। उनकी आराधना से ही संपूर्ण मनुष्य जाति का कल्याण संभव है यह बातें *जमशेदपुर के माननीय सांसद श्री विद्युत वरण महतो* ने श्री श्री बजरंग अखंड अखाड़ा समिति,बजरंग टेकरी, बागबेड़ा द्वारा आयोजित पगड़ी सम्मान समारोह में कही।उन्होंने कहां कि आज सामाजिक समरसता की नितांत आवश्यकता है।तभी देश प्रगति के मार्ग पर आगे बढ़ सकता है। *उन्होंने कहाँ की करोड़ों रुपए खर्च होने के बावजूद ठंडे बस्ते में गए बागबेड़ा जलापूर्ति योजना को शीघ्र चालू कराया जाएगा। उन्होंने कहा यह एक महती परियोजना है जिसके जरिए हजारों बस्तियों में जलापूर्ति की जानी है उसके सारे अवरोधों को दूर किया जाएगा।* साथ ही समीप के जीर्ण-शीर्ण पड़े प्राचीन बुढ़िया माई शीतला मंदिर के जीर्णोद्धार की बात कही। तत्कालीन रूप से पेयजल की समस्या निदान के लिए हनुमान मंदिर के पीछे सोलर जल मीनार बनाकर दूर किया जाएगा।
इस मौके पर *वरिष्ठ समाजसेवी श्रीमती शारदा देवी* ने कहा कि पर्व त्यौहार समाज को जोड़कर रखने का एक महत्वपूर्ण जरिया है सबको मिलजुल कर पर्व मनाना चाहिए है। और सभी को रामनवमी की बधाई दी।
इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार,बागबेड़ा मंडल अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद, ओबीसी मोर्चा के उपाध्यक्ष सुंदर गुप्ता, मीडिया प्रभारी पप्पू सिंह, सुखविंदर सिंह सब्बी, रवि पांडे,एवं अखाड़ा समिति के लाइसेंसी श्री पुनीत राय,अध्यक्ष अंगत राय,उपाध्यक्ष रितेश गुप्ता कोषाध्यक्ष संदीप गुप्ता, बंटी वर्मा, सोनू बोहरा,पवन साहू,जगदीश प्रसाद ,सुनील कुमार पांडेय सहित अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित हुए।
Comments are closed.