Jamshedpur Today News:खालसा पंथ के लिए गुरु गोविंद सिंह जे ने सीस माँगे थे लेकिन आज पर्धनगी पध के लिए कुछ लोग कोम का सिर झुका रहे है शर्मनाक : जमशेदपुरी
Jamshedpur।
जमशेदपुर के प्रचारक हरविंदर सिंह जमशेदपुरी ने गुरदुवरा विवाद पर कड़े शब्दों में निदा की है उन्होंने कहा की हमने कुछ दिन पहले खालसा प्रगट दिवस मनाया है क्या हमें उसके महत्व के बारे पता है गुरु साहिब ने हमें खंडे की पहुल दे कर खालसा पंथ में एक सोच का मलिक बनाया था पर आज जो हम गुरु घर में कर रहे है ये सिक्खी सिधांतो से बिल्कुल विपरीत है हरविंदर ने कहा की गुरु साहिब ने तो धर्म में क़ुर्बान होने के लिए सीस माँगे थे लेकिन यहाँ तो पर्धांगी पध के लिए पूरी कोम के सिर को झुका दिया जा रहा है जो बर्दश योग नहीं है हरविंदर ने संगत से अपील की है की अब उनको आगे आने की ज़रूरत है ओर जो भी गुरु घर की मरियादा को भंग करने की कोशिस करता है उसका जम के विरोध करना चाहिए हरविंदर ने एक बार फिर सभी गुरदुवरा कमेटियों से अपील की है की वो सहमति बनाने का पर्यास करे नहीं तो हमारे गरपूरब मनाने शहीदी दिहाडे मनाने का कोई लाभ नहीं
Comments are closed.