Jamshedpur Today News:जिले में शांतिपूर्वक एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ रामनवमी पर्व DC एवं SSP ने पूरी टीम को दी बधाई एवं शुभकामनायें

254

*▪️पूर्वी सिंहभूम जिले में शांतिपूर्वक एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ रामनवमी पर्व, जिला उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने पूरी टीम को दी बधाई एवं शुभकामनायें*

*▪️सिविल एवं पुलिस प्रशासन की टीम ने आपसी समन्वय का बेहतर उदाहरण प्रस्तुत किया, समस्त जिलेवासियों, मीडिया, जुस्को(Jusco), शांति समिति के सदस्यों का हृदय से धन्यवाद… श्रीमती विजया जाधव, जिला उपायुक्त*

*▪️अद्भूत टीम वर्क के लिए सभी प्रशंसा के पात्र, JAP, IRB, CRPF, RAF बलों को उनकी प्रतिबद्धता के लिए धन्यवाद, मीडिया तथा समाज के अन्य प्रबुद्धवर्ग का भी मिला परस्पर सहयोग… डॉ. एम. तमिल वणन, वरीय पुलिस अधीक्षक*
Jamshedpur।

पूर्वी सिंहभूम जिला में बड़े धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ रामनवमी का पर्व मनाया गया। जिला प्रशासन द्वारा रामनवमी जुलूस विसर्जन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे तथा ग्राउंड लेवल में प्रतिनियुक्त सुपर जोनल दण्डाधिकारी, जोनल दण्डाधिकारी, दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल द्वारा आपसी समन्वय का बेहतर प्रदर्शन करते हुए विसर्जन जुलूस को शांतिपूर्वक संपन्न कराया गया। इस मौके पर जिला उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा लगातार कंट्रोल रूम से जुलूस की हरेक गतिविधि पर नजर रखी जा रही थी । जुलूस कहीं ज्यादा देर रूक रहा हो या जुलूस के बीच में कोई वाहन आ गया हो या सिविल एवं पुलिस प्रशासन को दिशा-निर्देश देने हों ताकि सुगमतापूर्वक जुलूस का विसर्जन किया जा सके, ऐसे तमाम बिंदुओं को लेकर लगातार फील्ड में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को उचित कदम उठाये जाने हेतु दिशा निदेश दिया जाता रहा ।

*जिला उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव* ने पूरी टीम की हौसलाअफजाई करते हुए कहा कि अपनी सेवा भाव एवं अथक कार्य के लिए सिविल और पुलिस प्रशासन की पूरी टीम को बधाई एवं शुभकामनायें। सभी का एक-दूसरे के साथ घनिष्ठ समन्वय काफी प्रेरणादायक रहा। सभी वरिष्ठ-कनिष्ठ अधिकारियों, इंजीनियरिंग विंग तथा प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से इसके आयोजन में जुड़े समस्त लोगों का धन्यवाद। जिला उपायुक्त ने त्यौहार के सफलतापूर्वक आयोजन एवं संपन्न कराने में विशेषकर समस्त जिलावासियों, मीडिया, जुस्को(Jusco), शांति समिति सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आप सभी के सहयोग से भी यह संभव हो पाया, आप सभी का धन्यवाद जिन्होने आगे बढ़कर नेतृत्व किया जिससे जिले में उत्साहपूर्ण माहौल में त्यौहार मनाया जा सका ।

*वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. एम तमिल वणन* ने सभी को धन्यवाद करते हुए कहा कि हमारे सभी अधिकारियों, सभी रैंक के बलों, यूएलबी के अधिकारियों और कर्मचारियों, चिकित्सा प्रशासन, ईबी विंग, होमगार्ड, नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त अधिकारियों और कर्मचारियों, अग्निशमन अधिकारियों और कर्मचारियों, मीडिया सहयोगियों, शांति समिति, धार्मिक प्रमुखों को त्यौहार के सफल आयोजन के लिए बधाई। हमारे जिले में रामनवमी पर्व और जुलूस को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत और लगन से काम करने वाले अन्य शुभचिंतकों का भी धन्यवाद। उन्होने कहा कि इस अद्भुत टीम वर्क के लिए आप में से प्रत्येक प्रशंसा के पात्र हैं। इसके अलावा JAP, IRB, CRPF, RAF बलों को उनकी प्रतिबद्धता और ईमानदारी से कड़ी मेहनत करने तथा इस बड़े कार्य को हासिल करने में हमारी मदद करने के लिए धन्यवाद ।

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More