जमशेदपुर। बिष्टुपुर स्थित प्रिया कुकरी क्लासेस में डिप्लोमा इन शेफ कोर्स में जुगसलाई निवासी काजल शर्मा ने प्रथम श्रेणी से पास किया है। इस सफलता का पूरा श्रेय काजल शर्मा ने अपने पिता बैजनाथ शर्मा एवं पति अंकित चौबे समेत अपने पूरे परिवार को दिया हैं, जिन्होंने हर समय पूरा सहयोग किया। साथ ही प्रेरणाश्रोत प्रिया कुकरी क्लासेस कि प्रिया मेम ने भी कोर्स की हर बारीकी को काफी अच्छी तरह से बताया, जिसे कर पाना असंभव था। आगे चलकर अपना खुद का ऑनलाइन फूड डिलेवरी बिजनेस शुरू करने की चाहत रखने वाली काजल ने अपनी सफलता पर एक संदेश दिया हैं कि लोग सपने देखे लेकिन उससे ज्यादा जरूरी है कि उस पर अमल करने के लिए मेहनत जरूर करें। काजल शर्मा का ससुराल चाईबासा में हैं। काजल का कहना हैं कि प्रिया मेम द्वारा जितनी अच्छी तरह से पढ़ाया और समझाया जाता है। उससे हम आत्मविश्वास के साथ कही भी अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर सकते है। महिलाओं को यहाँ सीखने के लिए बहुत कुछ है। मालूम हो कि शेफ प्रिया ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु अच्छा प्लेटफॉर्म दिया हैं।
Comments are closed.