JAMSHEDPUR
पोटका प्रखंड अंतर्गत पंचायत डोमजुड़ी के गांव धोबनी टोला जादुघुटू निवासी भोक्ता मार्डी के माता जी बाहा मार्डी (2)जमशेदपुर प्रखण्ड अंतर्गत सोमायझोपडी ग्राम निवासी श्री आनंद दास के बड़ा भाई (3)पोटका प्रखंड अंतर्गत दाबंकी ग्राम निवासी दासमात हांसदा का विगत दिनों देहांत हो गई पारिवारिक व आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण श्राद्ध कर्म करने में दिक्कतें आ रही थी, पीड़ित परिवार की ओर से इसकी सूचना एवं मदद के लिए क्षेत्र के झामुमो नेता से संपर्क किया गया।
झामुमो के द्वारा इसकी जानकारी झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सदस्य महाबीर मुर्मू को दिया गया, तुरंत मामले को संज्ञान में लेकर महाबीर मुर्मू के द्वारा श्राद्ध कर्म हेतु सूखा राशन की व्यवस्था की गई !
जिसमे,चावल,दाल ,सरसों,तेल ,आटा,चना,नमक,आलू,प्याज,सर्फ,साबुन, एवं सभी प्रकार के मसाला दिया गया,परिवार की ओर से सभी नेताओं को धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया गया।
महावीर मुर्मू ने कहा हर पीड़ित परिवार का सहयोग करने का प्रयास किया जाएगा ताकि किसी भी पीड़ित परिवार को किसी प्रकार का कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े!!
इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित थे! मुखिया बिल्टू हांसदा,झारखंड आंदोलनकारी नेता श्री जीतराय मुर्मू,युवा नेता दुर्गा प्रसाद हांसदा,राजेश मुर्मू,माझी बाबा वीरेन टुडू,मनोज तांती,कारण वीर कालिंदी,जोगेंद्र बेसरा,दिनेश सोरेन सोरेन, कान्हु मुर्मू,मनोज तांती, करण कालिंदी,जोगेंद्र बेसरा,दिनेश सोरेन एवं ग्रामवासी गण उपस्थित थे!!!
Comments are closed.