JAMSHEDPUR
पोटका प्रखंड के धोबनी ग्राम सभा द्वारा आयोजित विश्व आदिवासी दिवस में झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्र सदस्य महाबीर मुर्मू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए । झारखंड के वीर सपूतों को नमन क़िए । मौके पर महाबीर मुर्मू जी ने कहा आज 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस पूरे विश्व में मनाया जा रहा बहुत खुशी की बात । आज का दिन आदिवासी के लिए गौरव का दिन है । आदिवासियों को आज का दिन अपने भाषा, सांस्कृतिक, सामाजिक एवं आर्थिक उत्थान करने का संयुक्त राष्ट्र संघ ने आदिवासियों को आपने बात रखने के लिए एक मंच 9 अगस्त 1994 को मानने का निर्णय लिया । आदीवासी युवा शिक्षित होंगे तभी आपने हक और अधिकार को जान । आदिवासी युवा वर्ग को नशा से दूर रहना होगा और पढ़ाई पर ध्यान देना होगा। मौके पर बिल्टू हांसदा, दुर्गा प्रसाद हांसदा, जालिम मरांडी,माझी बाबा बिरेन टुडु, माझी बाबा नसीब बेसरा राजेश मुर्मू, मनोज तांती, दिनेश कुमार सोरेन, बिरेन बेसरा, विशाल सोरेन आदि उपसथित थे ।
Comments are closed.