Jamshedpur News : कुष्ठ रोग से दिव्यांग हुए मरीजों के लिए गाँधी कुष्ठ आश्रम, देवनगर- बाराद्वारी में दिव्यांग शिविर का आयोजन कर आज 57 तथा कुल 160 दिव्यांग सर्टिफिकेट बनाया गया।
18 एवं 20 नवम्बर को सेवा कुष्ठ आश्रम, बर्मामाइंस में दिव्यांग शिविर का आयोजन किया जाएगा।
पहल
====================================================
● गाँधी कुष्ठ आश्रम,साकची व सेवा कुष्ठ आश्रम, बर्मामाइंस में 16 से 20 नवंबर तक लगेगा दिव्यांगता शिविर।
● जिले के 21 कुष्ठ आश्रम में 28 सौ से ज्यादा मरीज, 385 दिव्यांग।
Jamshedpur।
दिव्यांग शिविर का उद्घाटन डॉ0 आलोक रंजन महतो,चिकित्सा पदाधिकारी-सदर अस्पताल तथा अरूण कुमार, अध्यक्ष- राज्य दिव्यांग मंच के द्वारा फीता खोलकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।
जिले में कुष्ठ से दिव्यांग होने वाले मरीजों का दिव्यांग प्रमाण पत्र तथा यूनिक पहचान पत्र (यु0डी0आई0डी ) कार्ड बनाने के लिए विगत दिनों जिला कुष्ठ कल्याण समिति के द्वारा सिविल सर्जन को एक ज्ञापन सौंपा गया था।
सिविल सर्जन डॉ.ए.के लाल ने पहल करते हुए आश्रमों में दिव्यांगता शिविर के आयोजन करने का आदेश दिया है, ताकि कुष्ठ के दिव्यांग मरीजों को भी सरकार की योजनाओं एवं अन्य सुविधाओं का लाभ मिल सके।
गाँधी कुष्ठ आश्रम,साकची में 16 और 17 नवंबर और बर्मामाइंस के सेवा कुष्ठ आश्रम में 18 और 20 नवंबर को दिव्यांग शिविर लगेगा।जिला कुष्ठ परामर्शी डॉ. राजीव लोचन महतो के अनुसार, 21 कुष्ठ आश्रम में 28 सौ से ज्यादा मरीज हैं। इनमें से 385 दिव्यांग हैं, लेकिन कुष्ठ के दर्जनभर दिव्यांग मरीजों को कोरोना से बचाव में वैक्सीन लगाने में भी दिक्कत हो रही है, क्योंकि इनके पास पहचान पत्र नहीं हैं। इसके लिए शिविर लगाकर सभी का दिव्यांग सर्टिफिकेट तथा यूनिक आईडी कार्ड (यु0डी0आई0डी) बनवाने की योजना है।
आयोजन को सफल बनाने में मो0 जेन्नुद्दीन,सचिव-कुष्ठ कल्याण समिति, जवाहर राम पासवान- अपाल बोर्ड मेम्बर, बिनोद कुमार, मनोज कुमार, गौरव कुमार, श्याम गोप,गुनाधर दत्ता, गोरा चंद प्रमाणिक, मित्रु प्रधान, संतोष सेठ,रीता सिंह, रानी तिग्गा, सुजाता भवसागर, अंजली, मामोनी महतो,रवि गोप तथा अजीत देवरी का योगदान रहा।
Comments are closed.