JAMSHEDPUR TOADY NEWS :धन्यवाद यात्रा निकाल दुकानदारों ने जताया आभार

128

जमशेदपुर। सोमवार को जमशेदपुर ऑल मार्केट एसोसिएशन के तत्वधान में धन्यवाद यात्रा निकालकर जिला प्रशासन एवं

सैरात बाजार के किराया वृद्धि से संबंधित सभी पदाधिकारियों के प्रति आभार प्रकट किया गया।

कार्यक्रम के प्रारंभ में एसोसिएशन के आह्वान पर साकची आम बागान मैदान में सैरात बाजार के दुकानदार एकत्रित हुए एवं

वहां से जुलूस की शक्ल में उपायुक्त कार्यालय पहुंच कर उपायुक्त सहित जिला प्रशासन के प्रति आभार प्रकट किया।

यात्रा के दौरान दुकानदार हाथों में धन्यवाद का कार्ड बोर्ड लिए चल रहे थे।

यात्रा का नेतृत्व एसोसिएशन के अध्यक्ष हरविंदर सिंह मंटू एवं महासचिव नसीम अंसारी संयुक्त रूप से कर रहे थे।
उपायुक्त कार्यालय पहुंचकर एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त की अनुपस्थिति में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री

नंदकिशोर लाल को मांग पत्र सौंपा।

मांग पत्र में प्रशासन द्वारा बनाई जा रही कमेटी में सभी सैरात बाजार से दो तीन प्रतिनिधियों को शामिल करने की मांग की

गई।

इस मौके पर हरविंदर सिंह मंटू एवं नसीम अंसारी ने संयुक्त रूप से कहा कि जिला उपायुक्त द्वारा सैरात बाजार के किराया

वृद्धि के आदेश को स्थगित करने पर दुकानदारों में खुशी के साथ साथ एक विश्वास जगह है कि भविष्य में जिला प्रशासन

द्वारा दुकानदारों के हित में एवं राहत युक्त निर्णय लिया जाएगा।

नेता उदय ने कहा कि कमेटी में सैरात के सभी बाजारों के 2,3 प्रतिनिधियों के शामिल होने पर लिए गए निर्णय की

पारदर्शिता एवं विश्वसनीयता बनी रहेगी एवं

सभी बाजारों की सही स्थिति से जिला प्रशासन को अवगत कराया जा सकेगा।

उन्होंने मांग किया कि चूंकि साकची बाजार काफी बड़ा है

इसलिए वहां से चार प्रतिनिधि को कमेटी में शामिल किया जाना चाहिए।

साथ ही सभी जनप्रतिनिधियों एवं आंदोलन में सहयोग करने वालों को धन्यवाद दिया ।

कार्यक्रम में मुख्य रुप से मनजीत सिंह, संजय सिंह, शंकर प्रसाद, धर्मेश अडेसरा, रंजीत सिंह, रंजन सिंह, सुरेश कुमार गुप्ता,

सुरेंद्र शर्मा, राजकुमार लरोकर, सभी उर रहमान, निखिल कुमार देव, संतोष कुमार गोराई, जावेद अख्तर, राजेश गुप्ता,

संजय मित्तल, शहजादा सलीम, राहुल कुमार, मोहम्मद इकबाल, अमित सिंह, मोहम्मद कलीम, कार्तिक राय, पिंटू सिंह,

गुलाम अली, रिजवी जी, आदि लोग उपस्थित थे

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More