जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी के निर्देशानुसार आज प्लास्टिक प्रतिबंध जागरूकता छापामारी अभियान में उड़नदस्ता दल का नेतृत्व करते हुए साकची क्षेत्रांतर्गत जलेबी लाइन, हांडी लाइन, पत्ता मार्केट, मुर्गा लाइन में थर्माकोल प्रतिबंधित प्लास्टिक से बने सामग्री बिना बुना हुआ प्लास्टिक के बैग जो मानकों के अनुरूप नहीं थे जप्त किया गया एवं सही जानकारी दुकानदारों के बीच प्रदान की गई जिसमें किस प्रकार के प्लास्टिक प्रतिबंध किया गया है और क्या सरकार के नियमों के अनुरूप अभी चलाई जा सकती है ।
इसके साथ ही पर्यावरण को एकल उपयोगी प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई । उक्त क्षेत्र में रास्ते का अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई करते हुए कुल 8 दुकानदारों से ₹6300 जुर्माना वसूला गया एवं लोहे के बेरिकेड को जब्त भी किया गया ।
प्रतिबंधित प्लास्टिक कैरी बैग बीना बुना हुआ कैरी बैग (नॉन वूवन), थर्माकोल की सीट ,डस्टबिन में प्रयोग किए जाने वाले काले बैग , प्लास्टिक से बने प्लेट और कटोरी इत्यादि कुल तीन बोड़ा जब्त किया गया। उक्त अभियान में नगर प्रबंधक , रवि भारती, जॉय गुड़िया क्षेत्रीय कर्मी प्रकाश भगत, दिलीप बारिक, बिनोद तिवारी, गणेश राम एवं होम गार्ड के जवान शामिल थे
Comments are closed.