Jamshedpur news today -सामाजिक दायित्व को जिम्मेवारी पूर्वक निर्वाह करना है सच्ची सामाजिक कार्यकर्ता की पहचान है- दिनेश कुमार
●विषम परिस्थिति में कार्य करने वाला ही निखर कर सामने आता है-खेमलाल चौधरी
jamshedpur
सी पी कबीर क्लब टुइलाडूंगरी के नव निर्वाचित पदाधिकारी एवं कार्यकारणी के सदस्यों ने लिया शपथ एवं किया पदभार ग्रहण, आज के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार एवं सामाजिक कार्यकर्ता खेमलाल चौधरी उपस्थित थे, दिनेश कुमार और खेमलाल चौधरी ने सभी पदाधिकारियों एवम कार्यकारणी के सदस्यों को पद की शपथ दिलाई एवं दायित्व का बोध करवाया, अपने संबोधन में दिनेश कुमार ने कहां की सामाजिक दायित्व को जिम्मेवारी पूर्वक निर्वाह करना ही सच्ची सामाजिक कार्यकर्ता होने की पहचान है समाज मे कार्य करने पर बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है लेकिन शांत चित्त और कुशाग्र बुद्धि से अपने जिम्मेवारी को निर्वाह करने वाला व्यक्ति ही परिपक्व इंसान के रूप में अपनी पहचान समाज मे स्थापित कर पाता है, छत्तीसगढी समाज की धरोहर यह संस्था कबीर जी के विचारों को जन जन तक पहुचाने के साथ साथ सामाजिक एकता को बनाये रखने में सहायक है, खेमलाल चौधरी ने कहा कि अच्छे पदाधिकारी की पहचान विषम परिस्थितियों में होती है जब सही मायने में लोगो को आपकी जरूरत होती है और आप उस पर खरे उतरे, समाज के लिए हर दुख सुख में आप तैयार रहे तभी सामाजिकता को बल मिलता है और समाज एक जुट हो पाता है। नए अध्यक्ष मनमोहन लाल ने अपने संबोधन में कहा कि समाज के वरिष्ठ लोगो का सहयोग एवं सलाह ले कर संस्था को और आगे ले जाने का प्रयास करूंगा और सब को साथ ले कर चलूंगा
●शपथ लेने वालों में
Comments are closed.